BSEB Bihar DElEd 2021-23 Registration Link Re-open: बिहार डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (Bihar Deploma in Elementary Education Exam) परीक्षा 2021-23 के लिए बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (Bihar School Examination Board) ने फिर से रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया है. आज यानी 02 मई 2022 दिन सोमवार से बीएसईबी डीएलएड परीक्षा (BSEB DElEd 2021023 Registrations) के लिए आवेदन किया जा सकता है. अगर पहले खुले रजिस्ट्रेशन लिंक द्वारा आप आवेदन न कर पाएं हो तो इस बार अप्लाई कर दें. आज से ये लिंक 05 मई 2022 तक खुला रहेगा. यानी आपके पास बिहार डीएलएड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के लिए पांच दिन का समय है.  


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –


बिहार डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - biharboardonline.bihar.gov.in इस वेबसाइट पर आप रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से खोले जाने का नोटिस भी देख सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं.


एडिट भी कर सकते हैं फॉर्म –


कैंडिडेट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि इस समय सीमा में फॉर्म भरने के साथ ही एडिट भी किया जा सकता है. अगर पिछली बार फॉर्म में कोई गलती रह गई हो तो अब उसे सुधार सकते हैं. ये सुविधा 06 मई 2022 तक उपलब्ध रहेगी.



अब नहीं मिलेगा मौका -


ये भी जान लें कि फॉर्म एडिट करने या दोबारा से अप्लाई करने का ये अंतिम मौका है. इस बार अगर आप से कोई गलती होती है तो सुधार का मौका नहीं मिलेगा. इसलिए बेहतर होगा कि देख-समझकर ही फॉर्म भरें.


यह भी पढ़ें:


Government Job Alert: जम्मू के श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में निकली भर्तियां, 8वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी 


Chhattisgarh Sarkari Naukri: AIIMS रायपुर में निकली भर्ती, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी