बिहारः सेना के कारतूस को चुराकर नक्सलियों तक पहुंचाते थे BSF और CRPF के जवान, झारखंड ATS ने की बड़ी कार्रवाई
Jharkhand ATS Raid in Bihar: झारखंड एटीएस ने सोनपुर के शाहपुर में बुधवार को छापेमारी की है. वीआरएस ले चुके बीएसएफ के जवान अरुण कुमार को यहां से गिरफ्तार किया गया है.
हाजीपुरः झारखंड एटीएस की टीम ने बिहार के सोनपुर के शाहपुर में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. टीम को 1000 से ज्यादा इंसास की गोलियां मिली हैं. वहीं बीएसएफ के एक रिटायर्ड जवान को यहां से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि तस्करी के जरिए सेना के कारतूस को नक्सलियों तक पहुंचाया जाता था. सप्लाई करने वाले अन्य जवानों के नेक्सस का झारखंड एटीएस (ATS) ने खुलासा किया है.
बताया जाता है कि झारखंड एटीएस ने सोनपुर के शाहपुर में बुधवार को छापेमारी की. वीआरएस ले चुके बीएसएफ के जवान अरुण कुमार को यहां से गिरफ्तार किया गया. इस दौरान अरुण के घर से इंसास राइफल के 1000 से ज्यादा गोलियां मिलीं. अरुण कुमार झारखंड में तैनात था और हाल ही में वह वीआरएस लेकर घर आया था. इतनी बड़ी तादाद में सेना के कारतूस की बरामदगी और जवान की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों और माओवादियों तक कारतूस सप्लाई के नेक्सस की पुष्टि हुई है. हालांकि इसपर एटीएस से संबंधित अधिकारी कुछ नहीं बता रहे.
यह भी पढ़ें- पटना म्यूजियम और बिहार संग्रहालय को जोड़ने वाले अंडरग्राउंड टनल के निर्माण आएगी तेजी, लोगों की सुविधाओं का खास ध्यान
दरअसल झारखंड एटीएस को नक्सलियों के हथियार और कारतूस सप्लाई करने वाले एक मॉड्यूल का पता चला था. इसके बाद झारखंड एटीएस की टीम ने इस मामले में बॉर्डर इलाके से सीआरपीएफ के जवान चुन्नू शर्मा की गिरफ्तारी की. चुन्नू पुलवामा में सीआरपीएफ के 182 बटालियन में तैनात था. उसकी गिरफ्तारी के बाद इमामगंज इलाके के जवान के दो साथियों की गिरफ्तारी की गई है.
सोनपुर के एएसपी अंजनी कुमार ने की पुष्टी
झारखंड एटीएस की टीम बीएसएफ जवान अरुण को अपने साथ रांची लेकर चली गई है. वहीं, बिहार और झारखंड के बॉर्डर इलाकों में तैनात सेना के पूर्व जवानों के नेक्सस की पड़ताल जारी है. आशंका जताई जा रही है कि सेना के कारतूस की तस्करी का जाल बिहार-झारखंड के कई जिलों में फैला हो सकता है और इसमें सेना के कुछ और पूर्व जवान शामिल हो सकते हैं. झारखंड एटीएस की छापेमारी और इस कार्रवाई के बारे में सोनपुर के एएसपी अंजनी कुमार ने पुष्टी की है.