बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के बीएसएससी इंटर लेवल कंबाइंड कांपटीटिव एग्जाम 2014 का टाइपिंग टेस्ट कल यानी 09 नवंबर 2021 को आयोजित होना है. इसके लिए कमीशन ने एडमिट कार्ड्स जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो परीक्षा के बाकी चरण पास कर चुके हैं वे टाइपिंग टेस्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – bssc.gov.in
बीएसएससी इंटर लेवल कंबाइंड कांपटीटिव एग्जाम 2014 के टाइपिंग टेस्ट में बैठने के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरूरी है. बिना इसके परीक्षा नहीं दी जा सकती इसलिए इसे जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bssc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
- अब यहां बताए गए निर्देशानुसार अपने डिटेल्स डालें जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ.
- सभी डिटेल्स सही-सही भरने के बाद एंटर का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.
अन्य जरूरी जानकारियां –
कमीशन ने कैंडिडेट्स से आग्रह किया है के वे सभी कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन करें. यही नहीं कैंडिडेट्स को परीक्षा समय से डेढ़ घंटा पहले सेंटर पर पहुंच जाना है. ये भी ध्यान रहे कि परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले ही सेंटर का गेट बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी को अंदर आने की अनुमति नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: