- हिंदी न्यूज़
-
राज्य
-
बिहार
Bihar Budget 2021: CM नीतीश के संबोधन का विपक्ष ने किया बहिष्कार, बीच में ही सदन से गए बाहर
Bihar Budget 2021: CM नीतीश के संबोधन का विपक्ष ने किया बहिष्कार, बीच में ही सदन से गए बाहर
Bihar Budget 2021 LIVE Updates: बिहार उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया. पेश किए गए बजट के अनुसार अगले एक साल में सरकार कुल 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
25 Feb 2021 06:38 PM
बिहार विधानमंडल की कार्यवाही शुरू. सीएम नीतीश, नेता प्रतिपक्ष समेत अन्य सदस्य मौजूद.
विधान मंडल की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
मुख्यमंत्री नीतश कुमार ने तेजस्वी का पलटवार करते हुए कहा कि आज कुछ लोगों ने किसानों का मुद्दा उठाया है. मुझे समझ नहीं आता कि किसानों के लिए किए गए कामों को किननी बार गिनवाऊं. किसानों के लिए बहुत काम हुआ है और हो भी रहा है.
विपक्ष से विधयकों ने सीएम नीतीश के संबोधन का बहिष्कार किया. सभी बीच में ही उठकर बाहर चले गए.
सदम में सीएम नीतीश के संबोधन के दौरान जब तेजस्वी ने उन्हें टोका तो सीएम नीतीश ने पहले तो प्रतिक्रिया नहीं दी, फिर थोड़ी देर उनकी बात सुनने के बाद कहा, "बैठ जाओ, तुम्हें तो गोद में खिलाया है. मैं जब वहां था तभी तुम बच्चे थे. "
सीएम नीतीश ने सदन के सभी सदस्यों को हाथ जोड़ते हुए कहा कि किसी के भी क्षेत्र में अगर कोई समस्या हो तो वे सीधे मुझे पत्र लिखें. मैं तुरंत उसपर संज्ञान लूंगा. सीधे मुझसे संपर्क करें.
उन्होंने कहा लालू शासन काल पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले क्या स्थिति थी? हमें मौका मिल तो हमने काम किया. सड़क की क्या स्थिति थी? हमने सड़कों का जाल बिछाया. साथ ही उसके रख रखाव की जिम्मेदारी भी तय कर दी. अब केवल लोग ऑफिस में है बैठेंगे नहीं का करेंगे.
क्राइम को लेकर उन्होंने कहा कि क्राइम काबू करने की कोशिश क जा रही है. कुछ लोग गड़बड़ करते हैं तो उनपर कार्रवाई भी हो रही है. विकास कार्य हुआ है, अब अगल कोई नहीं मानें तो क्या कहा जा सकता है. आज राज्य में भुखमरी से कोई नहीं मरता है. सभी के पास पर्याप्त राशन है.
सीएम नीतीश के संबोधन के दौरान जब तेजस्वी यादव ने सवाल खड़े किए तो उन्होंने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि आपने जब कहा तो हमने सारी बातें सुनीं. अब आप मेरी बात सुनिए. ये भविष्य में आपको फायदा देेगा. मैं तो चाहूंगा कि आपको मौका मिले और आप बोलें. मुझे अच्छा लगता है, जब आप बोलते हैं.
राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद ज्ञापण के दौरान सीएम नीतीश ने तेजस्वी के सभी आरोपों का पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सदन में आज सबने अपनी बात रखी, जिसे जो समझ आया या जो बात मन में थी कही. लेकिन जिसेे जो बोलना है बोले, लेकिन सारा काम किया जा रहा है.
तेजस्वी ने सोशल मीडिया को लेकर बनाए गए कानून पर कहा कि भ्रम फैलाने को लेकर तथाकथित कानून बनाया गया. लेकिन जो सबसे बड़ी झूठी पार्टी है उसे नीतीश सरकार ने अपने गोद में बैठा लिया है. नीतीश कुमार 'बड़का झूठा पार्टी' के कठपुतलि बन गए हैं.
तेजस्वी ने सवाल उठाया कि बिहार के किसामों की आय देश भर में सबसे कम क्यूं है? अपराध आसमान छू रहा है. शराबबंदी कानून पूरी तरह फेल है. लेकिन सरकार सच छिपा रही है. लेकिन सच छिपता नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव के समय किसने आपा खोया सबने देखा. बड़े भाई के परिवार के सदस्यों का कितना अपमान किया गया ये भी सबने देखा है. लेकिन उन्होंने मुझे जो कहा मैंने उसे आशीर्वाद समझा.
तेजस्वी ने कहा कि सरकार जैसे भी बनी हमने मान लिया.लेकिन कुर्सी पर बैठे हैं तो काम कीजिए. आज तक ऐसा ढीलशील सरकार बिहार की जनता ने नहीं देखा है. सभी को पता है सीएम नीतीश अनुकंपाई मुख्यमंत्री हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं कल ट्रैक्टर से आया मुझे रोक दिया गया, सत्ता पक्ष के लोग विंटेज कार से आए उन्हें कुछ नहीं कहा गया. ऐसा क्यूं हुआ? नेता पार्लियामेंट तक ट्रैक्टर लेकर गए हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीताश को जनता की कोई फिक्र नहीं है. वो केवल अपनी कुर्सी की चिंता है. उन्होंने किसानों के नाम पर हाथ खड़े कर दिए हैं.
सदन में अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिना ए , बी , सी, डी जानें ही हमने उन्हें 40 सीटों पर समेट दिया. अगर एक्स, वाई, जेड जानते तब तो पत्ता भी नहीं खोलने देते. खैर हमलोग अभी एक्स, वाई, जेड की तरफ बढ़ रहे हैं.
सदन में विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा. केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लगाए नारे, किसानों की मांगोंं पर ध्यान नहीं देनें का लगाया आरोप.
सदन में नीलगाय के नाम पर हुआ विवाद. विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक को नीलगाय कहने पर टोका, कहा - नीलगाय के बजाय घोड़परास या नील बकरी शब्द का करें इस्तेमाल.
हंगामे के बीच बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी विपक्ष के सभी सवालों का बड़े शांतिपूर्ण तरीके से जवाब दे रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने 15 सालों राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया. राज्य की शिक्षा व्यवस्था सबसे फिसड्डी है. बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दी जा रही. ऐसे में वो बताएं कि ऐसा क्यों हुआ है.
शिक्षा मंत्री के संबोधन के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खूब हंगामा किया. उन्होंने सूबे की शिक्षा व्यवस्था को फिसड्डी बताते हुए मुृख्यमंत्री नीतीश कुमार से सफाई देने की मांग की.
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सदन में शिक्षा विभाग द्वारा किए गए कामों की जानकारी दी. वहीं, शिक्षक नियोजन को लेकर हुए हंगाने पर सफाई दी और कहा कि हम खुद यह काम जल्द से जल्द कराना चाहते हैं.
हंगामें के साथ विधानसभा की कार्यवाही का आगाज. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सभी को दे रहे निर्देश.
बिहार विधानमंडल की कार्यवाही 11 बजे से शुरू की जायेगी.
बिहार विधानमंडल की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
बिहार बजट 2021-22 के अनुसार सभी विभागों को आवंटित की गई राशि-
शिक्षा विभाग के लिए सबसे अधिक 38035.93 करोड़,
ग्रामीण विकास विभाग के लिए 16409.66 करोड़,
स्वास्थ्य विभाग के लिए 13264.87 करोड़,
ग्रामीण कार्य विभाग के लिए 9424.14 करोड़,
ऊर्जा विभाग बजट 8560.00 करोड़,
कृषि विभाग का बजट 3335.47 करोड़,
उद्योग विभाग के लिए 1285.17 करोड़,
मछली उत्पादन की योजना के लिए 500 करोड़,
गौवंश विकास संस्थान की स्थापना के लिए 500 करोड़,
शहरों में जलजमाव की समस्या के समाधान के लिये 450 करोड़,
बाल हृदय योजनाओं के लिये 300 करोड़ रुपये
शहरी क्षेत्र में बाईपास निर्माण के लिए 200 करोड़
बिहार बजट पेश होने का बाद सीएम नीतीश ने ट्वीट कर कहा कि यह बजट संतुलित है और सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वर्ष 2005 से अब तक राज्य की अर्थव्यवस्था में विकास दर डबल डिजिट में रही है. उसे यह बजट और गति देगा.
सदन में कांग्रेेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने शरााबबंदी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल है. ऐसे में या तो इसे बेहतर तरीके से लागू कराया जाए या तो इसकी समीक्षा की जाए.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने 2 लाख 18 हज़ार 303 करोड़ का बजट पेश किया.
डिप्टी सीएम ने बताया कि बाल हृदय योजना लागू कर दी गई है. इस बाबत 300 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. इस योजना के तहत जन्म से दिल में छेद लेकर पैदा हुए बच्चों का मुफ्त इलाज किया जाएगा.
डिप्टी सीएम ने बताया कि पशु पालन और मत्स्य पालन क्षेत्र को बढावा देने के लिए काम किया जाएगा. मत्स्य पालन पर विशेष जोर दिया जाएगा. इससे इस काम से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. वहीं. मछलियों के निर्यात से बिहार की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी.
सात निश्चय पार्ट- 2 के सशक्त नारी, सक्षम नारी योजना के तहत इंटर पास होने के बाद 25 हजार और स्नातक उत्तीर्ण होने पर 50 हजार रुपये दिया जाएगा. वहीं, नौकरी के क्षेत्र में भी उन्हें अतिरिक्त सुविधा दी जाएगी.
बजट पेश करने दौरान विपक्ष ने किया हंगामा. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी से शांत रहने की अपील की. हालांकि विपक्षी दल के नेता शांत होने को तैयार नहीं हैं.
फिलहाल डिप्टी सीएम सात निश्चय योजना पार्ट टू के तहत किए जाने वाले कामों की जानकारी दे रहे हैं. वहीं, योजनाओं के तहत किस वर्ग को किस प्रकार लाभ मिलेगा इस संबंध में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं
डिप्टी सीएम ने सात निश्चय पार्ट-वन के योजनाओं के तहत की गई खर्चाओं का ब्यौरा दिया. वहीं, योजना से लाभांवित हुए लोगों के संबंध में भी जानकारी दी.
बजट पेश करते हुए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की कविता याद की. वहीं, सदन में उन्होंने कविता की पंक्तियों को दोहराया. कोरोना वैक्सीन के लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया. साथ ही वैज्ञानिकों के काम को भी सराहना की.
तारकिशोर प्रसाद ने कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा प्रवासियों, कोरोना पीड़ितों और कोरोना योद्धाओं पर किए गए खर्च की जानकारी दी. वहीं, कोरोना योद्धाओं के काम को सराहा.
बजट पेश करने के दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है. इससे सभी वर्गों को लाभ मिलेगा. फिलहाल वे वित्तीय वर्ष 2020-2021 के खर्च का ब्यौरा दे रहे हैं.
बिहार विधानसभा सत्र शुरू. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बजट पेश कर रहे हैं
प्रश्नकाल के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया.
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार के किसान कमजोर हो रहे हैं. एमएसपी रेट के आधे कीमत से भी कम में धान खरीद हो रही है. यह सरकार किसान विरोधी है. सरकार बताए कि एपीएमसी मंडी व्यवस्था और बाजार समिति खत्म की गई उसका क्या असर पड़ा? आज पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को अपने आवास से बिहार विधानसभा ट्रैक्टर से पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. किसानों की बात अगर नहीं सुनी जाएगी तो यह कहीं न कहीं नाइंसाफी है. एपीएमसी कानून में संशोधन करना चाहिए.
वहीं, सीपीआई नेताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी का विरोध किया. उन्होंने कहा कि कीमतों में वृद्धि ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. पेट्रोल-डीजल के महंगे होने की वजह से सभी जरूरी चीजों का भी दाम बढ़ रहा है.
कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने सोमवार को अनोखे अंदाज में महंगाई और किसानों के लिए एमएसपी की मांग को लेकर बिहार विधानसभा के बाहर विरोध किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की एमएसपी को सुनिश्चित कर महंगाई पर लगाम लगाया जा सकता है.
बिहार बजट 2021-22 पेश करने से पहले वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दावा किया है कि बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. हर क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है.
तेजस्वी के सवालों के बीत अन्य विपक्षी दलों के विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. विधायकों ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमत और जहरीली शराब से मौत का मुद्दा उठाया. वहीं, सदन में जमकर नारेबाजी की. इधर, विधानसभा अध्यक्ष सभी से शांत रहने का अनुरोध करते रहे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले सोशल साइंस का पेपर लीक हुआ था. आज फिर से मैट्रिक की परीक्षा के हिंदी का पेपर लीक हो गया है. ऐसे में सरकार जवाब दें कि ऐसा क्यूं हो रहा है. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें शांत कराते हुए प्रश्न काल में अपना प्रश्न उठाने की सलाह दी.
सदन के शुरू होने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीएसईबी की मैट्रिक की परीक्षा के पेपर लीक का मुद्दा उठाया.
बैकग्राउंड
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद अपने कार्यकाल के पहला बजट सदन के पटल पर रख रहे हैं. आज बजट पेश करने के बाद उसे सदन में पारित भी कराया जाएगा. वहीं, सदन के अलग-अलग दिन हर विभाग के बजट की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. बिहार बजट 2021-22 का आकार करीब दो लाख 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक रहने की संभावना है, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 के दो लाख 11 हजार 761 करोड़ रुपये से अधिक है.
इन बिंदुओं पर रखा जाएगा ध्यान
बिहार बजट 2021-22 में कोरोना महामारी के प्रभावों से उबरने के उपायों संग स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान रहेगा. वहीं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी मुख्य बिंदु होगा. बजट में सात निश्चय पार्ट-2 के जरिए आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प को साकार करने और खासकर बिहार के गांवों की खुशहाली पर ध्यान दिए जाने की संभावना है.
हंगामेदार तरीके से हुई बजट सत्र की शुरुआत
बता दें कि शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत हंगामेदार तरीके से शुरुवात हुई. एक तरह जहां सत्र की शुरुआत से पहले जहां विपक्षी दलों के विधायकों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत और किसान आंदोलन को लेकर हंगामा किया. वहीं, सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मुद्दा उठाया. हालांकि, तेजस्वी के सवाल उठाने के बाद सीएम नीतीश ने कार्रवाई का आदेश दिया, जिसके बाद सोशल साइंस की पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी.