Bihar Budget 2021: पेश किया गया नीतीश सरकार का बजट, जानें- किस विभाग के हिस्से क्या आया?
Bihar Budget 2021: बजट पेश करने के दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है. इससे सभी वर्गों को लाभ मिलेगा.
![Bihar Budget 2021: पेश किया गया नीतीश सरकार का बजट, जानें- किस विभाग के हिस्से क्या आया? Bihar Budget 2021: presented the budget of Nitish government, know - which department got its share? ann Bihar Budget 2021: पेश किया गया नीतीश सरकार का बजट, जानें- किस विभाग के हिस्से क्या आया?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/22205941/TK.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार विधानसभा सभा के बजट सत्र के दौरान सोमवार को बिहार उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया. पेश किए गए बजट के अनुसार अगले एक साल में सरकार कुल 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसमें राज्य के विकास योजना मद में 1,00,51,880 करोड़ रूपये और स्थापना और प्रतिबद्ध व्यय मद में 1,17,783.84 करोड़ रुपये है.
इस विभाग में खर्च किए जाएंगे इतने करोड़
वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिहार सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में कुल 38035.93 करोड़ रुपये खर्च की जाएगी. इसमें स्कीम के मद में 21939.03 करोड़ रुपये और स्थापना और प्रतिबद्धता के मद में 16096.90 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के स्कीम मद में 6927.00 करोड़ रुपये और स्थापना और प्रतिबद्ध व्यय 6337.87 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. ऐसे में देखा जाए तो स्वास्थ्य विभाग में कुल 13264.87 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे जो पिछले वर्ष के बजट उपबंध से 21.28 प्रतिशत अधिक है.
इधर, पथ निर्माण और ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क प्रक्षेत्र में वर्ष 2021-22 में 15,227.74 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें सडकों के रख-रखाव एवं मरम्मत मद में 2,85,000 करोड़ रुपये अनुमानित है. वहीं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण एवं समाज कल्याण से संबंधित विभागों द्वारा 12,274.49 करोड़ रुपये खर्च वित्तीय वर्ष 2021-22 में खर्च किए जाएंगे.
उर्जा प्रक्षेत्र में वर्ष 2021-22 में 8,56,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें राजस्व मद में 7,047 करोड़ रुपये और पूंजीगत मद में 1,51,300 करोड़ रुपये प्रस्तावित है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में वर्ष 2020-21 की तुलना में ऊर्जा विभाग के बजट में 53 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि प्रस्तावित है. आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 4,671 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है.
यह बजट संतुलित है और सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वर्ष 2005 से अब तक राज्य की अर्थव्यवस्था में विकास दर डबल डिजिट में रही है। उसे यह बजट और गति देगा। pic.twitter.com/rYBV0wWQTu
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 22, 2021
सीएम नीतीश ने ट्वीट कर कही ये बात
इधर, बजट पेश होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि यह बजट संतुलित है और सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वर्ष 2005 से अब तक राज्य की अर्थव्यवस्था में विकास दर डबल डिजिट में रही है. उसे यह बजट और गति देगा.
बजट पेश करने के दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है. इससे सभी वर्गों को लाभ मिलेगा. सदन में उन्होंने कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा प्रवासियों, कोरोना पीड़ितों और कोरोना योद्धाओं पर किए गए खर्च की जानकारी दी. वहीं, कोरोना योद्धाओं के काम को सराहा.
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की कविता याद की. वहीं, सदन में उन्होंने कविता की पंक्तियों को दोहराया. कोरोना वैक्सीन के लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया. साथ ही वैज्ञानिकों के काम को भी सराहना की.
डिप्टी सीएम ने सात निश्चय पार्ट-वन के योजनाओं के तहत की गई खर्चाओं का ब्यौरा दिया. वहीं, योजना से लाभांवित हुए लोगों के संबंध में भी जानकारी दी. उन्होंने सात निश्चय योजना पार्ट टू के तहत किए जाने वाले कामों की जानकारी दी है. वहीं, योजनाओं के तहत किस वर्ग को किस प्रकार लाभ मिलेगा इस संबंध में बात की है.
उन्होंने कहा कि सात निश्चय पार्ट- 2 के सशक्त नारी, सक्षम नारी योजना के तहत इंटर पास होने के बाद 25 हजार और स्नातक उत्तीर्ण होने पर 50 हजार रुपये दिया जाएगा. वहीं, नौकरी के क्षेत्र में भी उन्हें अतिरिक्त सुविधा दी जाएगी.
डिप्टी सीएम ने बताया कि पशु पालन और मत्स्य पालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा. मत्स्य पालन पर विशेष जोर दिया जाएगा. इससे इस काम से जुड़े लोगों को लाभ मिेलेगा. वहीं. मछलियों के निर्यात से बिहार की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी. उन्होंने बताया कि बाल हृदय योजना लागू कर दी गई है. इस बाबत 300 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. इस योजना के तहत जन्म से दिल में छेद लेकर पैदा हए बच्चों का मुफ्त इलाज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
Bihar Budget 2021: नीतीश सरकार के बजट में रोजगार और महिलाओं के कल्याण पर जोर जिस तहसील में है CM नीतीश कुमार का घर, वहां भरभराकर गिरी पानी की टंकीट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)