पटनाः बिहार विधान मंडल में आज बजट पेश होना है. इससे पहले बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Hari Bhushan Thakur Bachol) के एक बयान पर कांग्रेस के विधायक ने इस्तीफे की मांग रखी. इसको लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामेदार विरोध के बीच सोमवार को सदन 11.45 बजे तक स्थगित हो गया. इसके बाद हरिभूषण ठाकुर बचौल बैकफुट पर आ गए.
हरीभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. हरिभूषण ठाकुर ने कहा- “मैं अब्दुल कलाम आजाद जो हमारे देश के राष्ट्रपति रहे हैं, हमीद जो देश की लड़ाई लड़े हैं, बिस्मिल्लाह खान ऐसे मुसलमान जो पूजनीय हैं, मैं उनको पूजता हूं. ऐसे मुसलमानों के लिए मेरा बयान नहीं था. मैंने उन मुसलमानों के बारे में कहा था जो रहते हैं हिंदुस्तान में, खाते हिंदुस्तान का हैं और गाते दूसरे देश का हैं. मैंने उनके लिए कहा था कि उनकी वोटिंग राइट्स को समाप्त कर देना चाहिए. मैं उन मुसलमानों को लेकर कभी नहीं बोल सकता जिनका योगदान देश के प्रति रहा है.”
यह भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव के साथ हाथ मिलाने जा रही यह पार्टी, विरोधियों के लिए किसी झटके से कम नहीं, हो गई पूरी तैयारी
हरिभूषण ठाकुर बचौल ने क्या कहा था?
24 फरवरी को बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने एक बयान दिया था जिसमें एआईएमआईएम विधायक द्वारा वंदे मातरम के विरोध पर कहा था कि जब 1947 में उन लोगों को अलग देश दे दिया गया था तो वे फिर वहां चले जाएं केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा था कि इन लोगों के वोट देने के अधिकार को छीन लिया जाए. इसी बयान के बाद विपक्ष सदन में सरकार को घेरने में जुटी थी.
यह भी पढ़ें- Bihar Budget 2022: बिहार में नौजवानों के लिए रोजगार तो किसान की आय तिगुनी करने पर जोर, पढ़ें क्या कह रही है BJP