Bihar Budget 2022: बिहार में नौजवानों के लिए रोजगार तो किसान की आय तिगुनी करने पर जोर, पढ़ें क्या कह रही है BJP
बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि आज पेश होने वाला बजट बिहार की 13 करोड़ जनता की खुशहाली का बजट है.
पटनाः बिहार विधानमंडल में बिहार 2022 का बजट पेश होने वाला है. वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) आज बिहार की बजट पेश करेंगे. बजट शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Hari Bhushan Thakur Bachol) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की जमकर तारीफ की. इस दौरान बताया कि पेश होने वाला बजट कैसा है.
हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि आज पेश होने वाला बजट बिहार की 13 करोड़ जनता की खुशहाली का बजट है. नौजवानों को रोजगार देने वाला बजट है. किसानों की आय दोगुनी और तिगुनी करने वाला बजट है. प्रति व्यक्ति की आय बढ़ाने वाला बजट है. बचौल ने यह भी कहा 2005 से पहले बिहार बीमारू राज्य था. नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व ने बिहार को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना दिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव के साथ हाथ मिलाने जा रही यह पार्टी, विरोधियों के लिए किसी झटके से कम नहीं, हो गई पूरी तैयारी
‘आरजेडी के समय बीमारू राज्य था बिहार’
पत्रकारों ने एक सवाल पर कि आरजेडी विरोध करेगी इस पर कहा कि 2005 से पहले 15 साल तक तो उन्होंने ही शासन किया था और बिहार को बेहाल कर दिया था. बिहार बीमारू राज्य घोषित हो चुका था. 2005 के बाद नीतीश कुमार की सरकार और उस समय के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी और अभी के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद की देन है कि बिहार विकसित हो चुका है.
हरी भूषण ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के चुनाव के रिजल्ट के बारे में कहा कि वहां बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें आएंगी. 80 फीसद सीट बीजेपी को मिलेगी जबकि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 20 फीसद सीट आएगी.