Bihar Budget 2023 Highlights: बिहार में 2,61,885 करोड़ रुपये का बजट हुआ पेश, शिक्षा, पुलिस से लेकर कई विभागों में बंपर बहाली
Bihar Budget 2023 Updates: मंगलवार को 2023-2024 का बजट पेश हो हुआ है. सदन की कार्यवाही समापत हो चुकी है. बजट सत्र पांच अप्रैल तक चलेगा.
LIVE

Background
Bihar Budget 2023: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. आज मंगलवार को बिहार के 2023-24 का बजट पेश होना है. बिहार की नई महागठबंधन की सरकार का यह पहला बजट होगा जिसे वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Finance Minister Vijay Kumar Chowdhary) सुबह 11 बजे पेश करेंगे.
20 लाख नौकरी रोजगार होगा अहम मुद्दा
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए महागठबंधन सरकार कई लोक लुभावन घोषणाएं कर सकती है. बजट में सरकार के लिए रोजगार अहम मुद्दा होगा. संभावना जताई जा रही है कि महागठबंधन सरकार अपने बजट में 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का एलान कर सकती है. बजट का मुख्य फोकस सीएम नीतीश के सात निश्चय पार्ट-2 को पूरा करने पर भी होगा.
7 निश्चय योजना पार्ट-2 में क्या है?
- हर खेत तक पानी
- स्वच्छ गांव समृद्ध गांव
- स्वच्छ शहर विकसित शहर
- सबके के लिए स्वास्थ्य सुविधा
- युवा शक्ति बिहार की प्रगति
- सशक्त महिला सक्षम महिला
- कनेक्टिविटी होगी और आसान
बजट 2023-24 का आकार क्या होगा?
बजट के आकार में 10 % से 15 % तक की बढ़ोतरी हो सकती है. वित्त वर्ष 2021-22 का बजट दो लाख 18 हजार 302 करोड़ 70 लाख रुपये का था. वहीं, 2022-23 में इसे बढ़ाकर 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ 19 लाख रुपये कर दिया गया था. बजट 2023-24 का आकार 2.72 लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है.
बजट में हो सकता है इजाफा
स्वरोजगार को प्रेरित करने के लिए बिहार सरकार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना चला रही है. इसके बजट में इजाफा हो सकता है. बजट में नए टैक्स लगाए जाने की संभावना नहीं है. महागठबंधन सरकार अगले वित्तीय वर्ष से चतुर्थ कृषि रोड मैप लागू करने जा रही है. इसके लिए सरकार को कृषि बजट में पूर्व की तुलना में अधिक धनराशि का प्रावधान करना होगा.
पांच अप्रैल तक चलेगा बजट सत्र
बजट के पहले दिन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अभिभाषण हुआ था. बजट सत्र पांच अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र में 16 दिन अवकाश रहेगा. इस सत्र में 22 बैठकें होंगी.
उपेंद्र कुशवाहा का बजट पर शायराना अटैक
बिहार में मंगलवार को बजट 2023 पेश हुआ. इस पर जेडीयू के पूर्व नेता उपेंद्र कुशवाहा ने शायरियों में बिहार सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं, ये दावा किताबी है.
साल 2023 के लिए 261885 करोड़ रुपये का बजट हुआ पेश
वित्त मंत्री विजय चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 261885 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. पिछले वर्ष बजट का आकार 2,37,691 करोड़ रुपये था. वित्तीय वर्ष 2023-24 के कुल बजट की राशि दो लाख 61 हजार 885.40 करोड़ है.
एक एक कर जेडीयू को सभी छोड़ देंगे
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सदन में डील वाली बात उठाई. उन्होंने कहा कि सदन में बताएं कि महागठबंधन सरकार बनाने के दौरान क्या डील हुई? कहा कि अभी एक गया है, एक-एक कर सब छोड़कर चले जाएंगे.
243 विधानसभा क्षेत्रों में 1379 छोटे स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण होगा
वित्त मंत्री ने कहा कि चौथे कृषि रोड मैप पर काम हो रहा है. जैविक कृषि का विस्तार हो रहा. बीटीएससी के जरिए 12000 युवाओं की बहाली होगी. आईटीआई की गुणवत्ता बढ़ाई जा रही है. नदी जोड़ो योजना पर काम जारी है. पशुपालकों के लिये 525 करोड़ का प्रावधान है. सोलर लाइट के लिए 392 करोड़, नगरों में सम्राट अशोक भवन का निर्माण, आश्रय स्थल, बस स्टैंड का निर्माण होगा. पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में खादी मॉल बनेगा. ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत 50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी. बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में 1379 छोटे स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण होगा.
विजय सिन्हा पर विजय चौधरी का तंज
विजय चौधरी ने भाषण के बीच में विजय सिन्हा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि लखीसराय का आदमी अगर मिथिला की मिठास पर बात करेंगे तो मिठास बिहार छोड़कर चली जाएगी. नेता प्रतिपक्ष सिन्हा ने बिहार में प्रगति, विकास, अपराध और आज पेश किए जा रहे बजट को लेकर शायरी में तंज कसा था, इसपर ही विजय चौधरी ने पलटवार किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

