पटना: बिहार में 27 फरवरी से बजट सत्र (Bihar Budget 2023 Meeting) की शुरुआत हो रही है. सदन में 28 फरवरी को राज्य सरकार बजट पेश करेगी. बुधवार को विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और विधान परिषद के उपसभापति के नेतृत्व में हाई लेवल मीटिंग की गई. इस दौरान डीजीपी से लेकर कई अधिकारी शामिल रहे. बजट सत्र को लेकर तमाम चीजों पर जानकारी ली गई. बजट सत्र में प्रश्न उत्तर को लेकर हर तरह की व्यवस्था रहेगी. इसे लेकर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने तमाम निर्देश दिए हैं.


सुरक्षा और प्रश्न उत्तर को लेकर दिशा निर्देश


बजट सत्र के दौरान प्रश्न उत्तर के सिलसिले को सुचारू ढंग से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. बैठक को लेकर विजय चौधरी ने कहा कि सत्र की शुरुआत से पहले अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की जाती है ताकि व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके. उन्होंने कहा कि सदन में विधायकों के प्रश्न का सही समय से उत्तर दिया जा सके, इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. बजट वित्त मंत्री के द्वारा ही पेश किया जाएगा. इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और विधान परिषद के उपसभापति ने दोनों सदनों को सही समय पर प्रश्न उत्तर प्राप्त हो, इसके दिशा निर्देश दिए. ये सत्र चार अप्रैल तक चलेगा. 


आम जनता को बजट का इंतजार


देखा जाए तो इसकी तैयारी काफी समय से चल रही है, लेकिन बुधवार को हाई लेवल मीटिंग में अधिकारियों को तमाम दिशा निर्देश दिए गए. लगभग एक महीने से भी ज्यादा तक ये सत्र चलेगा. मीटिंग के दौरान डीजीपी, डीएम समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे. मीटिंग के दौरान वहां की व्यवस्था और सुरक्षा को पूरी तरह से दुरुस्त करने के निर्देश दिए. सदन की कार्यवाही के दौरान कोई विवाद या बकझक न हो, इसके लिए भी निर्देश दिए गए. बिहार में बजट से भी लोगों को बहुत सारी उम्मीदें हैं. खास करके किसान और मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को बजट कैसे प्रभावित करेगा ये जानना महत्वपूर्ण होगा.


यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav Video: 'मैं वृंदावन की तरफ जा रहा था... मुलायम सिंह मिल गए', तेज प्रताप के सपने में क्या-क्या हुआ?