पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार से आगाज हो गया है. आज शुरू हुई सत्र 24 मार्च तक चलेगी. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुई है. राज्यपाल फागू चौहान विधानमंडल के सेंट्रल हाल में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित किया. अपने अभिभाषण की शुरुआत में उन्होंने ने सदन के सभी सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.


कोरोना से अब भी सतर्क रहने की जरूरत


राज्यपाल ने कोरोना टीकाकरण को लेकर कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका देने के साथ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. लेकिन अब भी कोरोना हमारे बीच है. ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसा करके ही हम कोरोना को हरा सकते हैं.


विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध


इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से बिहार की विकास के लिए तय की गई योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों और वर्गों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. अभिभाषण के दौरान उन्होंने सीएम नीतीश के सात निश्चय पार्ट-2 की सभी योजनाओं का विस्तार से जिक्र किया और उसके तहत होने वाले काम और जनता को उससे होने वाले सभी फायदों की जानकारी दी.


सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की दी जानकारी


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचने की लगातार प्रयास कर रही है. अभिभाषण के दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा हर क्षेत्र में किए जा रहे काम की भी जानकारी दी और उस क्षेत्र में हुए विकास से सभी को अवगत कराया. किसानों, महिलाओं, छात्रों और वृद्धों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं और उससे लाभान्वित हो रहे लोगों की भी जानकारी दी.


अभिभाषण के अंत में उन्होंने सदन के सभी सदस्य का धन्यवाद किया. साथी ही ये अपील की, कि सभी शांतिपूर्ण और मर्यादित तरीके से सदन की कार्रवाई चलने देंगे. वहीं, जनता के मुद्दों के अच्छे माहौल में चर्चा करेंगे, ताकि उसका कुछ निष्कर्ष निकल सके.


बता दें कि इसी सत्र के दौरान 22 फरवरी को सूबे के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद पहली बजट पेश करेंगे और पारित भी करवाएंगे.


यह भी पढ़ें - 


पार्टी में टूट से नाराज LJP ने कहा- JDU को मुबारक को बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट मुहिम के 'गद्दार'



लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, इस वजह से बेल मिलने की है संभावना