पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आगाज 19 फरवरी से हो गया है. शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई. अब आज बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद अपने कार्यकाल के पहला बजट पेश करेंगे. सदन की कार्यवाही के दौरान वे बिहार का बजट 2021-2022 पेश करेंगे और उसे पारित भी करवाएंगे. वहीं, सदन के अलग-अलग दिन हर विभाग के बजट की विस्तृत जानकारी दी जाएगी.


हंगामेदार तरीके से हुई बजट सत्र की शुरुआत


बता दें कि शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत हंगामेदार तरीके से हुई. एक तरफ सत्र की शुरुआत से पहले जहां विपक्षी दलों के विधायकों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत और किसान आंदोलन को लेकर हंगामा किया. वहीं, सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मुद्दा उठाया. हालांकि, तेजस्वी के सवाल उठाने के बाद सीएम नीतीश ने कार्रवाई का आदेश दिया, जिसके बाद सोशल साइंस की पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी.


तेजस्वी यादव ने जमकर साधा निशाना


हालांकि, सदन से बाहर निकलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मुझे पता है सीएम नीतीश की अंतरात्मा बंगाल के खाड़ी में डूब मरी है. अब उनकी अन्तरात्मा जागने वाली नहीं है. अब वह राज्यपाल आवास जाकर इस्तीफा नहीं देंगे. नीतीश कुमार के आंखों के आंसू सूख चुके हैं, उनको अब किसी बात से फर्क नहीं पड़ता है.


तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि सीएम नीतीश को बिहार की चिंता नहीं है. उनको अपनी कुर्सी की चिंता है. लेकिन विपक्ष पूरी मजबूती के साथ बिहार समस्या और जनता की आवाज को विधानसभा में उठाने का काम करेगा. वहीं, हम उम्मीद करेंगे कि सरकार में अगर कुछ शर्म बाकी हो तो वो कार्रवाई करें.


यह भी पढ़ें -


तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार पर शायराना अंदाज में कसा तंज कहा- जिस दिन से चला हूं...

DSP को डिमोट कर बनाया इंस्पेक्टर, इस गलती की वजह से पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज