बिहार: राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने किया हंगामा, सरकार पर लगाया ये आरोप
Bihar Budget Session 2021: अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने कहा कि आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर सुविधा मिले इस पर सरकार कार्य कर रही है. बच्चों के उपचार के लिए नई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. पटना चिकित्सा महाविद्यालय का विस्तार किया जा रहा है.
पटना: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बिहार विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार से आगाज हो गया है. पहले दिन सदन को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने सरकार की प्राथमिकता और विकास कार्यों की रूपरेखा पेश की. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सरकार ने सतत प्रयास किया है. कोरोना मरीजों की संख्या काफी घटी है. टिकाकरण कार्य चल रहा है, मगर लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की पहली प्राथमिकता है. राज्य सरकार विकास के साथ न्याय का काम कर रही है.
अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने किया हांगामा
हालांकि, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों ने की टीका टिप्पणी भी की. खासकर आरजेडी के सदस्यों ने अपनी सीट पर खड़े होकर कर आभिभाषण के दौरान अपना विरोध दर्ज करवाया. वहीं, पार्टी के विधायक मोहम्मद सला उद्दीन और एमएलसी सुनील कुमार ने धान खरीद में गड़बड़ी का आरोप सरकार पर लगाया है.
दलित महादलित और महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से सहायता दी जा रही है. महिला सशक्तिकरण को लेकर राज्य सरकार काम कर रही है. दस लाख से अधिक महिलाओं की सहायता समूह बनाई गई है. सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत लाभ भी उन्हें मिल रहा है. सिंचाई के कार्य को देखते हुए सात निश्चय योजना के तहत काम किया जा रहा है. दलित महादलित और महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.
पटना पहुंचने के लिए 5 घंटे का लक्ष्य
अपने अभिभाषण राज्यपाल ने बताया कि तीसरे निश्चय में हर खेत को पानी देने की सरकार की योजना है. शहरों में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए कार्य किया जा रहा है. सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है. वृद्धजनों के लिए आश्रय स्थल बनाया जाएगा. राज्य के किसी कोने से सड़क मार्ग से पटना पहुंचने का लक्ष्य 5 घंटे किया गया है. पशुओं की चिकित्सा के लिए राज सरकार कार्यरत है. मोबाइल ऐप के माध्यम से सुविधाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी.
मुजफ्फरपुर में कैंसर हॉस्पीटल बनाने की योजना
उन्होंने कहा कि आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर सुविधा मिले इस पर सरकार कार्य कर रही है. बच्चों के उपचार के लिए नई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. पटना चिकित्सा महाविद्यालय का विस्तार किया जा रहा है. 5000 से अधिक बेड के रूप में इस हॉस्पिटल को विकसित किया जा रहा है. आईजीएमएस पटना में 2032 बेड का हॉस्पिटल को विकसित किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर में टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल के साथ मिलकर कैंसर हॉस्पिटल बनाने का कार्य किया जा रहा है. जिसके लिए जमीन अधिग्रहण ने किया जा रहा है.
प्रगति पर है पटना में मेट्रो चलाने की योजना
बिहार में बिजली की व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है. बिहार के हर घर में बिजली पहुंचाई गई है. कृषि के क्षेत्र में बिहार ने विकास के कार्य किए हैं. उत्पादन के कारण किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई है. किसानों को घर तक पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी कार्य किया जा रहा है. राज्य सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है. 13 जिलों को इस प्रकार के खेती के लिए सरकार ने चयन किया है. बिहार मत्स्य उत्पादन में आगे बढ़ रहा है. राज्य सरकार जीविका के माध्यम से तालाब पोखर के रखरखाव का कार्य कर रही है. पटना में मेट्रो कार्य को पूरा करने के लिए सरकार कार्य कर रही है. उद्योग के सरकार के विकास के लिए सरकार प्रयासरत है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Budget Session 2021: बजट सत्र का हुआ आगाज, जानें- राज्यपाल के अभिभाषण की मुख्य बातें किसी ने साइकिल की सवारी की, तो कोई मिट्टी का चूल्हा लेकर पहुंचा, बिहार के विधायकों का अनोखा अंदाज