पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र के 12वें दिन सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विपक्ष के नेता बिहार में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर चर्चा करना चाहते थे. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया. सोमवार को सदन में बिहार में बढ़ते अपराध का मामला गूंजा. तुषार हत्याकांड से लेकर एनएमएसीएच के डॉक्टर का मामला भी उठा. जब नहीं सुना गया तो बीजेपी वॉकआउट कर गई. इसके बाद विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष ने प्रेस वार्ता कर मीडिया से अपनी बात कही.


विजय सिन्हा ने कहा कि सदन के अंदर आरजेडी कोटे के मंत्री इजराइल मंसूरी थे. नीतीश कुमार भी थे. उन्होंने कहा कि इजराइल मंसूरी को बर्खास्त किया जाए. कार्रवाई की जाए लेकिन नीतीश एक दम चुप थे. उन्होंने कुछ नहीं कहा. बिहार में हत्या, फिरौती उद्योग चल रहा है. सदन में सरकार चर्चा नहीं करा रही है. राज्य में अराजकता का माहौल है. सरकार मौन है. विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. सरकार को जवाब देना होगा.


मुजफ्फरपुर में और बिहटा में हुई है हत्या


बता दें कि मुजफ्फरपुर के कांटी थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाली छाई को लेकर हुए विवाद में राहुल सहनी नाम के युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक के परिजन और बीजेपी आरोप लगा रही कि आरजेडी कोटे के मंत्री व स्थानीय विधायक इजराइल मंसूरी ने हत्या कराई है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि मंत्री के लोग मृतक के परिजनों को धमका रहे हैं कि मंत्री का नाम मत लो नहीं तो पूरे परिवार को मार देंगे.


इधर, बिहटा में एक शिक्षक के बेटे तुषार का अपहरण हुआ था. 40 लाख की फिरौती मांगी गई थी. रविवार (19 मार्च) की शाम बच्चे का शव जला मिला. ईएसआईसी अस्पताल के पीछे से शव मिला. वहीं दूसरी ओर एनएमसीएच के डॉक्टर संजय कुमार 20 दिनों से लापता हैं. उनका भी पता नहीं चला है. इन्हीं सारे मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार की घेरने में लगी है. 


यह भी पढ़ें- Patna Junction Video: पटना जंक्शन पर अचानक चलने लगी अश्लील फिल्म, रेलवे अधिकारी ने लिया ये बड़ा एक्शन