Bihar Budget Session 2023 Highlights: सदन की कार्यवाही स्थगित, 28 फरवरी को अब पेश होगा बिहार का बजट

Bihar Budget Session 2023 Live Updates: पहले दिन बैठक में नवनियुक्त राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अभिभाषण हुआ. 28 फरवरी को बिहार का बजट पेश होगा.

शशांक कुमार Last Updated: 27 Feb 2023 01:54 PM
महागठबंधन विधायक दल की बैठक

सदन की कार्यवाही स्थिगत होने के बाद महागठबंधन विधायक दल की बैठक चल रही है. सेंट्रल हॉल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव समेत महागठबंधन के विधान मंडल दल के सभी सदस्य मौजूद हैं.

Bihar Budget Session: जिम्मेदारियों का रखें ख्याल

राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण चौधरी ने सदन की कार्यवाही शुरू की. कहा कि सबसे अधिक बजट पर ही बात करेंगे क्योंकि यह बजट सत्र है. सत्र के दौरान समय को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारियों को निभाने का ख्याल रखें. आग्रह करते हुए कहा कि सार्थक चर्चा करें. लोकतंत्र में विचार से ही फल निकलता है. शोरगुल से या संख्या बल का दबाव दिखाना लोकतंत्र की आत्मा को आहत करती है. सत्र में शांतिपूर्ण ढंग से सार्थक हल ढूंढने का प्रयास करेंगे. सत्र में अधिक से अधिक उपस्थित बनाए रखें.

Bihar Budget 2023: राज्यपाल का अभिभाषण

राज्यपाल ने विधायकों से रचनात्मक भूमिका की अपील की. कहा कि सुशासन व विधि व्यवस्था के लिए सुनियोजित तरीके से काम हो रहा है. पीड़ित व्यक्ति की सहायता के लिए 112 नंबर चालू है. 400 गाड़ियों की शुरुआत की गई है. 75543 पदों का सृजन पुलिस विभाग में हुआ है. राज्य के 44 में से 33 पुलिस के लिए भवन हैं. आठ पुलिस लाइन के भवन निर्माण होंगे. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही. शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा. 2651 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. 115 शराब के बड़े अभियुक्त गिरफ्तार किए गए है. न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर राज्य सरकार चल रही. यही वजह है कि जाति आधारित गणना करा रही है. पहला चरण का काम पूरा हो चुका है. जल्द दूसरा चरण का काम समय पर पूरा होगा.

Bihar Budget 2023 Live: राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त

सदन में राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त हो गया है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपना अभिभाषण पढ़ा. इस दौरान सदन में सभी माननीय मौजूद थे.

Bihar Vidhansabha Session: सीपीआईएमएल ने किया प्रदर्शन

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन आज महागठबंधन में शामिल CPIML ने विधानसभा परिसर में अडानी मामले पर बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. सीपीआईएमएल विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि गौतम अडानी की सभी संपत्तियों को जब्त किया जाए. मामले की जेपीसी जांच हो. मोदी सरकार और अडानी का गठबंधन है. हिंडनबर्ग रिर्पोट पर पीएम मोदी को सफाई देनी चाहिए.

Budget Session: बिहार में चरमराई कानून व्यवस्था

सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है. एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं. जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं. बिना पैसे के कोई सरकारी काम नहीं हो रहा. नीतीश के समाधान यात्रा से बिहार को क्या लाभ हुआ? इन सब पर नीतीश सदन में जब जवाब देंगे और चर्चा होगी तब सदन चलेगा. बजट 28 को पेश होना है लेकिन यह सरकार पिछले बजट का पैसा अब तक खर्च नहीं कर पाई. बजट निराशाजनक रहेगा. यह हमें पता है. विधानसभा परिसर में बैनर पोस्टर लेकर बीजेपी के तमाम विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं.

Bihar Budget 2023: सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष का अभिवादन

विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन है. तस्वीर में देखिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री तेज प्रताप यादव और आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र सहित महागठबंधन के कई मंत्री और विधायक बैठे हैं. राज्यपाल के अभिभाषण के पहले विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण चौधरी से सभी मिले. बुके देकर विधानसभा अध्यक्ष का अभिवादन किया.


Bihar Budget News: धारा-144 लागू

विधानमंडल इलाके में धारा-144 लागू करने का आदेश जारी किया गया है. इसके तहत उत्तर में अटल पथ और बेली रोड, दक्षिण में पटना दानापुर रेल लाइन, पूरब में आर ब्लॉक और पश्चिम में पटना एयरपोर्ट रोड एवं वेटनरी कॉलेज इलाके के आसपास धरना-प्रदर्शन, जुलूस, घेराव आदि पर रोक रहेगी. भीड़ जमा होने पर रोक लगाई गई है. 

Bihar Budget Session: 350 पुलिस जवान रहेंगे तैनात

बजट सत्र के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए पूरी तैयारी की गई है. इसके लिए 40 मजिस्ट्रेट, 50 पुलिस पदाधिकारी के साथ 350 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.

Bihar Budget 2023: 58 कैमरों से निगरानी

सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. 58 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा.

बैकग्राउंड

Bihar Budget 2023 Live: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज 27 फरवरी सोमवार से शुरू होगा. बजट सत्र पांच अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र में 16 दिन अवकाश रहेगा. इस सत्र में 22 बैठकें होंगी. 28 फरवरी को बिहार का बजट पेश होगा. बिहार की महागठबंधन सरकार का यह पहला बजट होगा जिसे वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी पेश करेंगे. बजट सत्र के पहले दिन 27 फरवरी को विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदन (विधान सभा और विधान परिषद) के सदस्यों की एक साथ बैठक में नवनियुक्त राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अभिभाषण होगा. आज ही बिहार का आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश कर दिया जाएगा.


2023-24 के बजट पर सामान्य विमर्श दो दिन


राज्यपाल के अभिभाषण पर दो दिन बाद बहस होगी. 2023-24 के बजट पर सामान्य विमर्श दो दिन होंगे. इसके अलावा 2022-23 के तृतीय अनुपूरक बजट व्यवस्थापन के लिए एक दिन रखा गया है. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय व्ययक अनुदान की मांगों पर वाद विवाद और विनियोग विधेयक 12 दिन पेश किए जाएंगे. 12 दिनों में अलग-अलग विभागों के बजट भी पेश किए जाएंगे.


बिहार विधानसभा में राजकीय विधायक और अन्य राजकीय कार्यों के लिए दो दिन रखा गया है. गैर सरकारी सदस्यों के कार्य यानी कि गैर सरकारी संकल्प के लिए दो दिन का समय रखा गया है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में बजट का आकार दो लाख 18 हजार 302 करोड़ 70 लाख रुपये था. यह 2022-23 में बढ़कर दो लाख 37 हजार, 691 करोड़ 19 लाख रुपये हो गया था. वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट का आकार क्या रहता है इसपर नजरें सबकी टिकी हैं.


बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार


बिहार विधानमंडल का बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. मुख्य विपक्षी दल बीजेपी कानून व्यवस्था, शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति, 20 लाख रोजगार देने के वायदे, परीक्षाओं के पेपर लीक और विश्वविद्यालयों के सत्रों में देरी सहित कई मुद्दे पर सरकार को घेरेगी.


विधि-व्यवस्था संधारण, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों को विधानसभा परिसर में रविवार को संयुक्त ब्रीफिंग कर दिशा निर्देश दिया है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.