सदन में शिक्षा मंत्री के विरोध में लगे नारे, विजय सिन्हा ने विवादित बयान पर खेद व्यक्त करने कहा, विपक्ष ने किया वॉक आउट
Bihar Budget Session 2023: सोमवार को फिर से बिहार विधान सभा बजट सेशन के बीच हंगामा देखने को मिला. कई मुद्दे पर सरकार को विपक्ष ने घेरा.
पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को भी जारी है. कार्यवाही के दौरान बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह द्वारा दिए गए विवादित बयान पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने खेद व्यक्त करने को कहा. सदन में विपक्ष द्वारा उनके विरोध में जमकर नारे लगने लगे. जब शिक्षा मंत्री ने बोलना शुरू किया तो विपक्ष ने कहा कि जब तक वह रामचरितमानस वाले विवादित बयान को लेकर खेद व्यक्त नहीं करेंगे तब तक विपक्ष उनकी नहीं सुनेंगे. इसके बाद बीजेपी के सभी सदस्य और विधायक सदन की कार्यवाही से वॉक आउट कर गए.
'शिक्षा मंत्री खेद व्यक्त करें'
कार्यवाही के दौरान विजय सिन्हा ने कहा कि शिक्षा मंत्री जो विद्यार्थियों और विद्या को रिप्रेजेंट करते हैं. कहा कि चर्चा चली है सदन में तो वो उम्मीद करते हैं कि शिक्षा मंत्री का अपनी सांस्कृतिक विरासत पर जो बयान आया उस पर खेद व्यक्त करें. कहा कि इनके आचरण व्यवहार से बिहार की शिक्षा और बच्चों का भविष्य अंधकार में है. सार्वजनिक जीवन में भी ये बातें लागू होती हैं. इस बात पर ही सदन में जमकर नारे लगने लगे. शिक्षा मंत्री द्वारा खेद व्यक्त करने को लेकर सभी हंगामा करने लगे.
सदन में आज भी जमकर हंगामा
उधर, विस अध्यक्ष उनको समझाने की कोशिश करते रहे, तब तक विपक्ष सदन से वॉक आउट कर गया. शिक्षा मंत्री ने फिर से रामचरितमानस हाथ में लेते हुए कहा कि इसमें कई ऐसी चीजें लिखी हैं जो कि गलत हैं. मैं आज भी बोलता हूं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने बयान में बीते दिनों कहा था कि अब सूद्र भी पढ़े लिखे हैं. उनके साथ आज भी मंदिरों में और कई जगहों पर गलत व्यवहार होता है. बता दें बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सोमवार को भी तमिलनाडु के मुद्दे पर हंगामा हुआ. इसके अलावा लालू परिवार पर रेड को लेकर भी तेजस्वी ने प्रतिक्रिया दी.