पटना: होली के बाद आज सोमवार को फिर से बिहार विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है. आज सातवीं बैठक होगी. दोनों सदनों में आज कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. बिहार में कुछ दिनों पहले राबड़ी देवी के यहां सीबीआई ने आकर जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में पूछताछ की. इसके बाद ईडी की एंट्री हुई. ईडी ने आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के यहां छापेमारी की. इसके बाद लालू परिवार के यहां दिल्ली में छापेमारी हुई. लालू यादव की तीन बेटियों के यहां भी छापेमारी हुई. इन सबको लेकर आज विपक्ष घेरेगा.
एक तरफ आरजेडी का कहना है कि यह सोची समझी साजिश है, सीबीआई और ईडी स्वतंत्र नहीं है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी का कहना है कि कानून को अपना काम करने देना चाहिए. ऐसे में ईडी, सीबीआई और आईटी को लेकर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हो सकता है. सदन के अंदर से लेकर बाहर तक आज नोकझोंक देखने को मिल सकती है.
आज की कार्यवाही में उपस्थित नहीं हो सकते हैं तेजस्वी
बिहार विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी तो वहीं विधान परिषद की कार्यवाही 12 बजे से होगी. सीएम नीतीश कुमार पहले विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे फिर वित्तीय सत्र में विधान परिषद की कार्यवाही में शामिल होंगे. आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सदन की कार्यवाही में उपस्थित होने की कम आशा है. वह अपनी पत्नी के इलाज को लेकर दिल्ली में हैं.
बिहार विधानसभा की कार्यवाही की शुरुआत में प्रश्न उत्तर के तहत अल्पसूचित और तारांकित प्रश्न लिए जाएंगे. ध्यानाकर्षण सूचनाएं भी ली जाएंगी. बिहार विधानसभा की दूसरी पाली में पांच विभागों के लिए बजट अनुदान की मांग की जाएगी. इनमें शिक्षा विभाग, संसदीय कार्य विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और श्रम संसाधन विभाग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Case: प्रशांत किशोर के ट्वीट किए गए VIDEO पर तमिलनाडु में एक्शन, एक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला