पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र का सोमवार को छठा दिन है. बीते पांच दिनों का बैठक में लगातार हंगामा किसी न किसी मुद्दे पर हो रहा था. उधर, बीते मंगलवार को ही विधानसभा के पटल पर 22-23 सत्र का बजट भी पेश किया गया. खास कर तमिलनाडु के मुद्दे पर जमकर बवाल मचा है. अभी भी कार्यवाही के दौरान विस अध्यक्ष शांति से प्रोसीडिंग्स करने की बात कर रहे. संभवत आज भी तमिलनाडु मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं. हालांकि इस मामले में बीजेपी के पांच विधायकों को चेतावनी भी दी गई है. स्पीकर का कहना है कि हंगामा के बीच सत्र को सुचारू रूप से  चलाने में डिस्टर्बेंस होती है. 


निष्कासित करने की कही थी बात


विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन बीजेपी के पांच विधायकों को चेतावनी दी गई थी कि अगर हंगामा करेंगे तो उन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा. तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे अत्याचार पर विधानसभा में हंगामा खड़ा कर दिया था. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी विधायक संजय सिंह, प्रमोद कुमार, देवेश मिश्रा, जनक सिंह, और लखन पासवान पर को चेतावनी दी थी. कहा था कि अगर बजट सत्र के दौरान हंगामा करेंगे तो स्पीकर कार्यवाही करने के लिए बाधित हो जाएंगे, लेकिन सत्र शुरू होने के बाद विपक्ष विधायक क्या करेंगे देखना है. 


मुख्यमंत्री के विभाग के प्रश्नों का उत्तर होना है


आज के सत्र के दौरान मुख्यमंत्री के पास जो विभाग है उनके प्रश्नों का उत्तर होगा. आज सदन में प्रश्नकाल के बाद शून्य काल भी होगा जिसमें सदस्य तत्कालिक विषयों को लाएंगे. सरकार की तरफ से जो प्रश्न लगाए जाएंगे ध्यानाकर्षण  में उसका विस्तृत उत्तर दिया जाएगा. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुपूरक बजट पर सेकंड हाफ में चर्चा होगी जिसमें सरकार उत्तर देगी. हलांकि विपक्ष विधायक आज भी सदन में तमिलनाडु मामले में हंगामा खड़ा करेंगे इसका अंदाजा है.


यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Case: मजदूरों को लेकर आई खबरों के बीच आज तमिलनाडु जाएंगे चिराग पासवान, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात