पटना: मंगलवार को बजट सत्र के दौरान सदन में बीजेपी और सत्ता पक्ष के बीच खूब नोकझोंक हुई. बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान पर माइक तोड़ने का आरोप लगा. सदन में सत्ता पक्ष ने माफी मांगने के लिए कहा. इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ. माफी नहीं मांगे जाने के बाद स्पीकर ने दो दिन के लिए बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान को निलंबित कर दिया. इसको लेकर बीजेपी सदन से वॉकआउट कर गई.


दरअसल, दूसरे सत्र में सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी (जेडीयू) ने स्पीकर से कहा कि बीजेपी विधायक लखेंद्र रोशन (लखेंद्र पासवान) ने असंसदीय आचरण का परिचय दिया है. वह माफी मांगें नहीं तो उनपर कार्यवाई के लिए हम लोग प्रस्ताव लाएंगे. इस पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि उन्हें बोलने दिया जाए. उन्होंने कहा कि लखेंद्र पासवान ने माइक नहीं तोड़ा है. न वेल में जाकर उन्होंने हंगामा किया. न गलत शब्द का प्रयोग किया. संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि लखेंद्र पासवान आप झूठ बोल रहे हैं. आंबेडकर का अपमान कर रहे.


स्पीकर ने किया दो दिन के लिए निलंबित


इतना होने के बाद विजय चौधरी ने सदन में स्पीकर से कहा कि लखेंद्र पासवान को माइक तोड़ने और सदन में बेवजह हंगामा करने के लिए सदन की कार्यवाही से दो दिन के लिए निलंबित किया जाए. मैं प्रस्ताव देता हूं. इसके बाद स्पीकर ने दो दिन के लिए निलंबित किया. इस पर बीजेपी सदन से वॉकआउट कर गई.


विजय कुमार सिन्हा ने क्या कहा?


सदन से वॉकआउट करने के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा परिसर में आकर मीडिया से कहा कि लोकतंत्र की हत्या की गई है. निर्दोष विधायक पर कार्रवाई की गई है. एकतरफा खेल है. विधायक को बोलने नहीं दिया गया. उनके विधायक की ओर से जिस तरह से अपशब्दों की बौछार हुई, गाली दी गई और जिस तरह से धमकी दी गई पूरे बिहार ने देखा है.


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप है, जिन्होंने विधानसभा के अंदर अपने बूटों से आसन को रौंदा था, क्या तमाशा बनाया था, उस पर कार्रवाई के बजाय निर्दोष विधायक पर कार्रवाई के लिए लिखते हैं और प्रस्ताव देते हैं. यह दुखद है. एक तरफा सदन चलाना चाहते हैं. यह मनमानी नहीं चलेगी. आसन की मर्यादा गिराया जा रहा है. लोकतंत्र की हत्या हो रही है.


यह भी पढ़िए- Bihar Politics: 'महागठबंधन बनने के बाद से फिर हो रही रेड', ED की छापेमारी पर तेजस्वी यादव का केंद्र पर बड़ा आरोप