पटना: सोमवार को विधानसभा में एक बार फिर तमिलनाडु के नाम पर वायरल हुए वीडियो का मामला गूंजा. विधानसभा के सदस्य सत्यदेव राम ने कहा कि जिस तरह से प्रतिपक्ष के नेता ने तमिलानाडु के मामले पर सदन के अंदर झूठा बयान दिया था उस पर वह माफी मांगें. इस तरह की बयानबाजी के बाद दोनों राज्यों के बीच तनाव बढ़ गया था. बिहार के लाखों मजदूर भाग कर बिहार आ गए हैं. नेता प्रतिपक्ष को उनको माफी मांगना होगा. इस पर विजय कुमार सिन्हा भड़क गए.


विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बड़ी अच्छी बात निकाली गई है. सत्यदेव राम के सवाल पर जवाब देते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा- "कहा जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष ने बयान दिया तो यही सदन है, इसी के अंदर और बाहर हमने मांग की थी कि जो खबर समाचार पत्रों में छपी थी कि बिहार के मजदूरों की रेलवे ट्रैक पर लाश मिली. सिकंदरा के लोग फांसी पर लटके मिले. तमिलनाडु में लाश मिली. पंकज यादव की लाश मिली." नेता प्रतिपक्ष की ओर से इतना कहने पर सदन में फिर हंगामा शुरू हो गया. वह आगे बोलते इससे पहले रोक दिया गया.


किशनगंज का भी मामला उठा


किशनगंज में मंदिरों में आग लगाने के मामले को लेकर बीजेपी के तमाम विधायकों ने विधानसभा परिसर में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायक पवन यादव ने आरोप लगाया कि मुसलमानों ने मंदिरों में आग लगाई. तुष्टिकरण की राजनीति बंद करे बिहार सरकार. जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. वहीं यह मामला सदन में भी उठा. इस पर आसन की ओर से जवाब मिला कि दिखवा लिया जाएगा.  


बता दें कि बिहार के मुस्लिम बहुल किशनगंज में शनिवार की देर रात दो मंदिर में आग लग गई थी. कोचाधामन प्रखंड बगलबाड़ी पंचायत मस्तान चौक पर आग लगने से धार्मिक स्थल और दो दुकानें जल गई थीं. मंदिर में आग लगने के बाद लोग आक्रोशित हैं. इसी को लेकर आज सदन में भी मामला उठाया गया था.


यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Case: प्रशांत किशोर के ट्वीट किए गए VIDEO पर तमिलनाडु में एक्शन, एक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला