Bihar Budget Session 2024: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज (13 फरवरी) दूसरा दिन है. राज्य के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी आज सदन में बजट पेश करेंगे. बजट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. आज के विधानसभा सत्र में सबसे पहले प्रश्नोत्तर काल चलेगा. इसके बाद विधानसभा के नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया भी होगी. एनडीए की ओर से बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव (Nand Kishore Yadav) विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन करने वाले हैं और माना जा रहा है कि निश्चित रूप से वह निर्विरोध ही चुने जाएंगे.
बिहार विधानसभा के बजट सत्र 2024 का आगाज 12 फरवरी को ही हो चुका है. इस बार बजट सत्र 11 दिनों का है. एक मार्च तक बिहार विधानसभा का बजट सत्र चलना है, ऐसे में आज दूसरे दिन का बजट सत्र सुचारु रूप से चलने की उम्मीद है. इससे पहले 12 फरवरी यानी सोमवार को बिहार विधानसभा में सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण हुआ था. इसके बाद नीतीश सरकार ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया. एनडीए सरकार के पक्ष में 129 विधायकों का समर्थन मिला. बहुमत के आंकड़े 122 से 7 अधिक है.
सम्राट चौधरी पेश करेंगे बजट
आज मंगलवार को विधानसभा सत्र में सबसे पहले प्रश्नोत्तर काल चलेगा. उसके बाद विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव की प्रक्रिया होगी. विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद आज दो बजे से बजट सत्र चलेगा जिसमें वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश करेंगे. आज के बजट पर सब की नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में माना जा रहा है कि बजट में बिहार की जनता के लिए विशेष तोहफे फिर मिल सकते हैं. खासकर गरीबों और किसानों के लिए सरकार अपना खजाना खोल सकती है. बजट भाषण खत्म होने के बाद राज्यपाल का धन्यवाद ज्ञापन होगा और उसके बाद आज के बजट सत्र की समाप्ति होगी.
विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव
इससे पहले 12 फरवरी को पहले के विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. अविश्वास प्रस्ताव में 125 विधायकों ने उनके खिलाफ वोट किया था और अवध बिहारी चौधरी को हटाया गया था. इसके बाद बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी को तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष बनकर आसन पर विराजमान हुए और फ्लोर टेस्ट में विधानसभा अध्यक्ष की कमान संभाले रहे.
विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में अगर चुनाव में दो लोग शामिल होते हैं तो गिनती की प्रक्रिया शुरू होगी ऐसे में सदन की कार्रवाई आज भी महेश्वर हजार संभाल सकते हैं, लेकिन ऐसी उम्मीद नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि आज एनडीए की ओर से बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन करने वाले हैं और निश्चित रूप से वह निर्विरोध ही चुने जाएंगे.
ये भी पढ़ें: JDU की विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल के खिलाफ एक्शन, आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार