Bihar Budget Session: भारी हंगामे के बीच बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थागित, दिन भर नहीं चला सदन
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रगान के अपमान का मुद्दा जोर शोर से उठाया. प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल उठाए. दिन भर सदन की कार्रवाही नहीं चल सकी.

Bihar Assembly: भारी हंगामें के बीच शुक्रवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थागित कर दी गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जरिए राष्ट्रगान के अपमान को लेकर सदन में बवाल मचा रहा. सड़क से लेकर सदन तक विपक्षी नेताओं ने इसे मुद्दा बनाते हुए नीतीश कुमार से माफ़ी मांगने को कहा. इसे लेकर बिहार विधानसभा के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ.
सुबह 11 बजे जब सत्र की शुरुआत हुई तो नीतीश कुमार को लेकर सदन के अंदर आज भी हंगामा होने लगा, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. 2 बजे के बाद जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू की गई तो एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य सुनील सिंह ने इस मुद्दे पर बोलना शुरू कर दिया. जिसका जवाब एमएलसी नीरज कुमार ने दिया.
हंगामें की भेट चढ़ गई सदन की कार्यवाही
वहीं उच्च सदन में राबड़ी देवी और निम्न सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राष्ट्रगान के अपमान का मुद्दा जोर शोर से उठाया. प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए. इस बीच सदन में भारी शोरगुल होता रहा. विपक्षी दलों का आरोप है कि सदन के अंदर विपक्ष को सत्ता पक्ष के लोग बोलने नहीं देते हैं और सरकार भी नहीं मान रही है कि सदन के अंदर विपक्ष है.
बिहार में इतनी घटानाएं घट रही हैं, हत्याएं, अपहरण लूट की घटना हर रोज हो रही है. सदन के अंदर जब विपक्ष सवाल उठाते हैं तो सत्ता पक्ष के जरिए सवाल को उठाने नहीं दिया जाता है. राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार और देश को शर्मसार किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरह से देश का अपमान किया है, वह पूरी तरह से राष्ट्रविरोधी काम है.
विजय चौधरी ने दिया विपक्ष के सवाल का जवाब
उधर तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को जमकर घेरा. हालांकि सत्ता पक्ष की ओर से विजय चौधरी ने उठकर जवाब दिया की नीतीश कुमार के राष्टभक्ति पर सवाल उठाना ठीक नहीं है, उनकी नजर में राष्ट्र का बहुत सम्मान है. उन्होंने देश के लिए ही सब कुछ किया है. विपक्ष बेवजह इल बात को तूल दे रहा है.
ये भी पढ़ें: बजरंगबली और शिव मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में बंद रहा मुजफ्फरपुर, सड़कों पर उतरा हिंदूवादी संगठन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
