Budget Session: जीवेश मिश्रा को मार्शल ने टांगकर सदन से बाहर निकाला, BJP MLA बोले- सीएम से एक जवाब ही तो मांगा था
Jibesh Kumar Statement: विधानसभा सत्र शुरू होते ही बीजेपी और सरकार के बीच जमकर बहस हुई. इस दौरान हंगामा शुरू हो गया. जीवेश मिश्रा पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई भी की.
पटना: बिहार विधानसभा में आज नालंदा और सासाराम हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) के सदस्य वेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे. पूर्व मंत्री और विधायक जीवेश मिश्रा (Jibesh Kumar) के हंगामा करने पर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने उन्हें सदन से बाहर निकालने का आदेश मार्शल को दिया. वहीं, इस पर जीवेश मिश्रा ने कहा कि विपक्ष के साथ सरकार ऐसी व्यवहार कर रही है. बिहार हिंसा को लेकर सीएम से जवाब मांगा तो विधानसभा अध्यक्ष ने सदन से बाहर निकालने का आदेश मार्शल को दे दिया. इससे लोकतंत्र शर्मसार हो गया.
इस दौरान कोई असंसदीय आचरण नहीं था- जीवेश मिश्रा
जीवेश मिश्रा ने कहा कि हम लोग विपक्ष में हैं. बिहार की जनता की आवाज हमलोग वेल में आकर उठाएंगे. आज नालंदा और सासाराम की घटना पर वेल में आकर सरकार से जवाब मांगा तो इस पर मार्शल आउट कर दिया गया. इस दौरान कोई असंसदीय आचरण नहीं था. इस तरह की घटना पहली बार संसदीय लोकतंत्र में हुई है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष और सरकार को जवाब देना चाहिए.
बजट सत्र का आज आखिरी दिन है
बता दें कि सासाराम और नालंदा में हुई हिंसक घटना को लेकर बिहार की सियासत गर्म है. बिहार विधानसभा में बजट सत्र का आज आखिरी दिन है, बीजेपी इस मुद्दे को लेकर सदन में सरकार से जवाब चाहती है. इसको लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. वहीं, इस मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. साजिश के तहत बिहार में हिंसा कराई गई है. जल्द ही हिंसा का सच सामने आएगा. दो लोग बिहार में इधर-उधर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: इफ्तार पार्टी की वायरल हो रही CM नीतीश कुमार की तस्वीर पर जेडीयू नेता ने दी सफाई, बताई ये सच्चाई