Bihar Budget Session 2022: बिहार विधानसभा का बजट सत्र जारी है. विपक्ष के नेता रोजाना राज्य सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को सदन में जुमे की नमाज को लेकर विपक्षी दल के विधायकों ने जमकर बवाल किया. वामदल के विधायक महबूब आलम (Mahboob Alam) और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) विधायक दल के नेता अखतरुल ईमान (Akhatarul Iman) ने जमकर नारेबाजी की. दोनों विधायकों ने विधानसभा वेल में आकर नारेबाजी और हंगामा किया.
इस बात से विधायक थे नाराज
दरअसल, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के समय में बदलाव कर दिया था. अन्य शुक्रवार को 12:30 बजे जुमे की जमाज के लिए अवकास दिया जाता था. लेकिन आज उसका समय बढ़ा दिया गया. इसी बात से नाराज होकर विधायकों ने हंगामा किया. हालांकि, ऐसा करने पर सफाई देते हुए स्पीकर ने कहा कि समय कम रहने की वजह से ऐसा किया गया है. इसके पीछे किसी प्रकार का कोई मकसक नहीं है.
नियम के अनुसार चलता है सदन
इधर, एआईएमआईएम विधायक अखतरुल ईमान ने कहा कि सदन नियम के अनुसार चलता है. सदन के संचालन के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उसमें साफ उल्लेख है कि सदन की कार्यवाही प्रथम पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी. लेकिन जुमे के दिन ये 12:30 तक ही चलेगी. ये नियम जिन्होंने बनाया है, वो संविधान बनाने वालों के समय के हैं. वहीं, नियमों का पालन कराना स्पीकर की जिम्मेदारी है. अगर वो ही अनदेखी करेंगे तो कैसे चलेगा. यही कारण है कि हमने हंगामा किया.
वहीं, विपक्ष को गलत बताते हुए बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि विपक्ष ने सदन में दोहरा व्यवहार किया है. ये नहीं चलने वाला है. बीते दिनों हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब विपक्ष को अपनी बातें रखनी थीं तो उन्होंने जुमे के दिन भी खुशी से बिना समय का ख्याल किए अपनी बातें रखीं. लेकिन आज जब हम अपनी बातें रख रहे थे, तो उन्होंने बवाल करना शुरू कर दिया. ये बिल्कुल गलत है.
यह भी पढ़ें -