Bulldozers Run At House Of Accused: बिहार के मुजफ्फपुर में आरोपी के घर पर यूपी के सीएम योगी स्टाइल में कार्रवाई की गई. जिले के पारू में खुरपी से काटकर दलित लड़की की हत्या मामले में पुलिस ने शनिवार 17 अगस्त को आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया है. 12 अगस्त को अपने घर से गायब नाबालिग दलित युवती की हत्या के बाद से ही आरोपी संजय राय फरार है, जिसके बाद से पुलिस ने टीम बना कर तलाश जारी की, लेकिन वो अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
संजय राय के घर पर कुर्की
इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को ही आरोपी संजय राय के घर पर कुर्की की पर्ची चिपकाई गई थी, जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने कुर्की की और आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया. इस मामले में परिजनों के बयान पर एक नामजद और कई अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था, हालांकि SSP राकेश कुमार ने परिजनों के आरोप को प्रथम दृष्टया घृणित हत्या जिसमें लड़की के प्राइवेट पार्ट में चाकू मरने और कई आरोपों को खारिज कर दिया है.
12 अगस्त को हुई थी घटना
बता दें कि मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा में 12 अगस्त को एक लड़की का शव बरामद किया गया था और इस मामले में परिजनों ने गांव के ही युवक को नामजद करते हुए पारू थाना में मामला दर्ज करवाया था. युवक अभी भी फरार है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर की कुर्की की है. वहीं पूरी घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि आज आरोपी संजय राय के घर की कुर्की की गई है, इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. चंदन कुमार ने कहा कि आरोपी को हर हाल में पकड़ा जाएगा.