बिहार: जमीन विवाद में जमकर चली गोलियां, फायरिंग में चाचा-भतीजा घायल, एक की मौत
इस पूरे मामले में सुरेश सिंह के भाई मनीष कुमार ने गांव के सत्येंद्र सिंह और उनके परिजनों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पुलिस की मानें अपराधी जल्द उनकी गिरफ्त में होंगे.
आरा: बिहार के आरा जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कुस्माही टोला गांव में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार की दोपहर जमकर फायरिंग हुई. दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से युवक की मौत हो गई. जबकि एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी और मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं. मिली जानकारी अनुसार गोलीबारी की घटना में घायल होने के बाद इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के क्रम में भतीजे की मौत हो गई. जबकि जख्मी चाचा को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.
एक कट्ठा जमीन को लेकर था विवाद
मृतक की पहचान जिले के कुस्माही टोला गांव निवासी स्व.परमानंद सिंह के बेटे सुरेश सिंह (47) के रूप में की गई है. जबकि घायल व्यक्ति मृतक का चाचा कलक्टर सिंह (62) है. फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सुरेश सिंह के भाई मनीष कुमार ने बताया कि गांव में एक कट्ठा जमीन है, उसी को लेकर लगभग दो-ढाई सालों से गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद है.
इसी क्रम में शुक्रवार को जब सुरेश सिंह अपने चाचा कलेक्टर सिंह के साथ अपने घर के दरवाजे पर बैठा था, तभी दूसरे पक्ष के लोग वहां आ धमके, जिसके बाद नोकझोंक शुरू हो गई. देखते ही देखते दूसरे पक्ष द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई. फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से भतीजे की मौत हो गई, जबकि चाचा अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
गांव के ही लोगों पर लगाया है आरोप
इस पूरे मामले में सुरेश सिंह के भाई मनीष कुमार ने गांव के ही सत्येंद्र सिंह और उनके परिवार वालों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पुलिस की मानें अपराधी जल्द उनकी गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़ें -