कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में बीती रात मिट्टी और जेसीबी के विवाद में जमकर गोलियां चलीं. इस घटना में पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. आननफानन उन्हें अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया. इधर, गोली लगने की सूचना पर मोहनिया पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों का बयान दर्ज किया. 


स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल


बता दें कि कैमूर जिले के मोहनिया के कठेज गांव में गुरुवार की देर शाम मिट्टी खोदने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली की आवाज सुनते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.


पुलिस ने कही ये बात


इस संबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि मामूली विवाद में गोलीबारी की गई है. गोलीबारी में दो लोगों को घायल होने की सूचना है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, प्रदीप कुमार ने बताया कि गोलीबारी में पिता-पुत्र घायल हो गए हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए बनारस भेजा गया है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: कोरोना की तीसरी लहर से पहले सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को किया आगाह, कहा- जल्द करें यह काम


बिहार: ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहा था जिला परिषद सदस्य का बेटा, ईओयू की टीम ने दबोचा