मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरवार को इंटर की परीक्षा देने जा रही छात्राएं सड़क हादसे का शिकार हो गईं. इस हादसे में चार छात्राएं घायल हो गयी हैं, जिनमें से दो की स्थिति नाजुक है. मिली जानकारी अनुसार जिले के मोतीपुर प्रखंड से कुल सात छात्राएं इंटर की परीक्षा देने बोलेरो पर सवार होकर मुजफ्फरपुर टाउन स्थित संत जेवियर्स स्कूल अपने सेंटर पर आ रही थीं.


दो छात्राओं की स्थिति नाजुक


इसी दौरान चांदनी चौक पर पटना से आ रही बस ने छात्राओं से भरी बोलेरो में ठोकर मार दी. इस हादसे में बोलेरो सवार 7 छात्राएं घायल हो गईं. तीन को केवल मामूली चोट आई. जबकि चार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनमें से दो की स्थिति नाजुक है.


आईसीयू में कराया गया भर्ती


घटना के संबंध में घायल छात्राओं के परिजनों ने बताया कि बच्चियां परीक्षा देने जा रही थीं. लेकिन चांदनी चौक के पास उनका एक्सीडेंट हो गया है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है, जहां दो बच्चियों को गंभीर चोट लगने की वजह से आईसीयू में भर्ती करवाया गया है.


गौरतलब है कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिट की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो गयी है. आज परीक्षा का चौथा दिन था. परीक्षा के चौथे दिन पहली पाली में अंग्रेजी की परीक्षा थी. वहीं, दूसरी पाली में ट्रेड-1 की परीक्षा थी. इसी परीक्षा में शामिल होने छात्राएं आ रही थीं.