कैमूर: बिहार के कैमूर में शनिवार को सड़क हादसे में उत्पाद विभाग कर्मी की मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार वाहन चेकिंग अभियान के दौरान भागने के चक्कर में बस ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. दरअसल, जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग द्वारा सूबे में शराबबंदी को लेकर यूपी सहित अन्य राज्यों से वैसी शराब की गाड़ियां जिन्हें झारखंड और बंगाल सहित अन्य राज्यों में जाना होता है, उन गाड़ियों में यूपी-बिहार बॉर्डर पर उत्पाद विभाग द्वारा डिजिटल लॉक लगाया जाता है.


यह लॉक शराब की गाड़ी के गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद ही खुलता है. इसी काम में लगे मृतक मुकेश कुमार अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी परिवहन विभाग द्वारा एक बस को कागजात में कुछ कमी होने पर रोका गया, जिसके बाद कर्मी बस को जब्त कर यार्ड में खड़ी करने के लिए ले जाने लगे. इसी दौरान भागने के चक्कर में बस ने मुकेश को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. हालांकि, घटना के बाद बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया.


वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने मृतक मुकेश कुमार के शव को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने भी कर्मी के मौत की पुष्टि की.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: विवादों में घिरीं नीतीश सरकार की मंत्री शीला मंडल, वीर कुंवर सिंह को लेकर दिया था विवादित बयान

झारखंड हाईकोर्ट ने पूछा- किसके आदेश से रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट हुए लालू प्रसाद यादव