मुजफ्फरपुर: कोरोना काल में एक बार फिर प्रवासी मजदूर बिहार लौटने लगे हैं. पिछले साल के कड़वे अनुभवों से डरे मजदूर इस बार समय रहते घर पहुंच जाना चाहते हैं. लेकिन उनके इस मजबूरी का बस चालक खूब फायदा उठा रहे हैं. बस चालक बाहर से आ रहे मजदूरों से आम दिनों के मुकाबले तीन गुना अधिक किराया वसूल रहे हैं. दरअसल, दिल्ली में लॉकडाउन लगने के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर वापस लौट रहे हैं. इसी बात का बस चालक फायदा उठा रहे हैं और मजदूरों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं.  


बस चालकों ने बढ़ाई परेशानी 


दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों का कहना है कि वे लॉकडाउन की वजह से मजबूरन वापस आ रहे हैं. लेकिन बस मालिक उनसे मुंहमांगा किराया मांग रहे हैं, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है. जहां पहले दिल्ली से मुजफ्फरपुर तक का किराया 1200 रुपये था, अभी प्रति यात्री 3000 रुपये वसूले जा रहे हैं. 


ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही टिकट


इस संबंध में अपने पूरे परिवार के साथ वापस आए एक यात्री ने बताया कि वो अपने परिवार के 6 लोगों के साथ वापस आया, जिसके एवज में उसे 18 हजार रुपए देने पड़े हैं. दरसअल, अचानक हुई लॉकडाउन की वजह से ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है. ऐसे में लोग बसों से ही वापस आ रहे हैं और बस मालिकों को मुंहमांगा किराया दे रहे हैं. 


वहीं, मुजफ्फरपुर बस स्टैंड के एक बस संचालक ने कहा कि सोमवार तक दो से ढाई हजार लोग बसों से वापस आ रहे थे. जबकि मंगलवार की सुबह से लगातार लोगों के लौटना का सिलसिला जारी है. लोग बड़ी सांख्य में वापस आ रहे हैं. बस चालक ने बताया कि बस में केवल 30 यात्रियों के ही बैठने की जगह है, जबकि यात्रियों की संख्या उससे कहीं ज्यादा है.


यह भी पढ़ें -


CM नीतीश कुमार के मंत्री बोले- बिहार में उद्योगों की नहीं है कमी, इस संबंध में केवल भ्रम फैला रहे हैं लोग


बिहार वापस लौट रहे लोगों के लिए कितनी तैयार है सरकार? CM नीतीश कुमार के मंत्री ने दिया ये जवाब