रोहतास: बिहार के रोहतास में गुरुवार की दोपहर तिलौथू से सवारी लेकर सासाराम जा रही एक बस निमियाडीह के आगे लेवड़ा गांव के समीप असंतुलित होकर गड्ढे पलट गई. इस घटना में एक दुधमुंहे बच्चे और उसकी मां की मौत हो गयी, जबकि 6 अन्य घायल हो गए. घायलों में एक की स्थिति काफी गंभीर बताई जाती है.


इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस के नीचे दबे मां बेटे के शव को बाहर निकाला. वहीं, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए तिलौथू अस्पताल भेजा. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया.


घटना की सूचना मिलने के बावजूद डेढ़ घण्टे देर से पहुंची तिलौथू पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस की लापरवाही और घटनास्थल पर देर सेे पहुंचने से आक्रोशित लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर आधे घण्टे तक सासाराम तिलौथू पथ को जाम कर दिया. तब तिलौथू अंचलाधिकारी प्रमोद मिश्रा और बीडीओ डॉ मून आरिफ रहमान ने उग्र लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सासाराम भिजवाया गया और सड़क जाम हटाया गया.


अंचलाधिकारी ने बताया कि तिलौथू से सासाराम जाने वाली श्रीराम बस दोपहर 12 बजे के करीब असंतुलित होकर निमियाडीह से आगे पलट गई जिसमें दो की मौत हो गयी. कुछ घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतकों में तिलौथू थाना क्षेत्र के बाराडीह निवासी सोनी ख़ातून उम्र 25 वर्ष और उसका 2 वर्षीय बच्चा है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: बक्सर में RJD नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस


RJD नेता का अटपटा बयान, आइटम डांस और पॉर्न वीडियो को बताया रेप की बढ़ती घटनाओं का कारण