Bihar News: बक्सर में व्यवसायी पर चली गोली, घटना सीसीटीवी में हुई कैद, जानें- क्या है पूरा मामला
Buxar: बक्सर में किराना व्यवसाई से रंगदारी मांगने गए युवक ने गोली चला दी, जिसमें व्यवसाई बाल बाल बच गया. वहीं गोली चलाने वाले युवक को दो जिंदा करतूत और पिस्टल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Buxar Crime News: बक्सर (Buxar) जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत कृष्णा ब्रम्ह थाना क्षेत्र के अरियांव गांव में शुक्रवार करीब रात 8 बजे किराना व्यवसायी से रंगदारी मांगने गए युवक ने गोली चला दी, जिसमें व्यवसायी बाल बाल बच गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद ये वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि शुक्रवार को रात लगभग 8:05 बजे अरियाव गांव में एक किराना व्यवसायी के दुकान पर इसी गांव के 21 वर्षीय महेश प्रताप सिंह उर्फ करेला दुकान पर हाथ में पिस्टल लिए पहुंचा.
वीडियो में उसे दुकानदार से बातचीत करते हुए भी देखा जा सकता है. यहां दुकान पर एक नाबालिग के अलावा अन्य ग्राहक भी पहले से सामान खरीद रहे थे. इस दौरान महेश उर्फ करेला ने पिस्टल से गोली चला दी और वहां अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान दुकान पर खड़े ग्राहक भाग खड़े हुए. हालांकि संयोग यह रहा कि किराना दुकानदार सामने से गोली चलते ही भाग खड़ा हुआ, और वह बाल बाल बच गया. इसके महेश प्रताप भी वहां से भाग गया.
बाल बाल बचा दुकानदार
वहीं इस मामले को लेकर मुख्यालय डीएसपी अशफाक अंसारी ने बताया कि यह रंगदारी का मामला नहीं है. दुकान के आसपास कहीं महेश प्रताप का पैसा गिर गया था. इसी को लेकर वो दुकानदार से सीसीटीवी में वीडियो दिखाने की मांग कर रहा था, लेकिन दुकानदार वीडियो दिखाने से माना कर रहा था. इसके बाद महेश प्रताप ने दुकानदार से ही पैसा मांगना शुरू कर दिया और इसी बात को लेकर उसने पिस्टल से गली चला दी. इसमें दुकानदार बाल बाल बच गया. वहीं गोली चलाने वाले युवक को दो जिंदा करतूत और पिस्टल के साथ शनिवार सुबह ही गिरफ्तार कर लिया गया. उसका आपराधिक इतिहास भी खंघाला जा रहा है.
बहरहाल इस सीसीटीवी फुटेज और इस पूरे मामले को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, बिहार में अपराधी किस कदर बेखौफ होकर हथियारों के बल पर किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि कुछ अपराधी पुलिस के गिरफ्त में भी आ रहे हैं.