Bihar News: BJP नेता मिथिलेश तिवारी ने RJD सांसद सुधाकर सिंह को भेजा लीगल नोटिस, जानिए पूरा मामला
Legal Notice to Sudhakar Singh: बीजेपी नेता ने सुधाकर सिंह को लीगल नोटिस भेजकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा है. पढ़िए उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर क्या कुछ कहा है.
![Bihar News: BJP नेता मिथिलेश तिवारी ने RJD सांसद सुधाकर सिंह को भेजा लीगल नोटिस, जानिए पूरा मामला Bihar Buxar BJP Leader Mithilesh Tiwari Sent Legal Notice to RJD MP Sudhakar Singh ANN Bihar News: BJP नेता मिथिलेश तिवारी ने RJD सांसद सुधाकर सिंह को भेजा लीगल नोटिस, जानिए पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/03/6630cb19eda72f4d18851349645ec8381727943862747169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Buxar News: आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह को बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी ने लीगल नोटिस भेजा है. बीते बुधवार (02 अक्टूबर) को पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश सचिव मिथिलेश तिवारी ने कहा कि अगर वो (सुधाकर सिंह) माफी नहीं मांगेंगे तो कोर्ट में घसीट कर ले जाएंगे. दरअसल सुधाकर सिंह ने मिथिलेश तिवारी पर आरोप लगाया था कि बक्सर में 12 करोड़ की उन्होंने जमीन खरीदी है. एक स्कूल के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने 50 लाख का गबन भी किया था. ऐसे में बिना वसूली किए इतना पैसा कहां से आ रहा है?
'...तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा'
अब मिथिलेश तिवारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर बक्सर से आरजेडी के सांसद को झूठा बताते हुए उन्हें लीगल नोटिस भेजकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा है. मिथिलेश तिवारी ने कहा कि मेरे बारे में अगर किसी ने भी यह साबित कर दिया कि बक्सर में एक रुपये की भी जमीन हमने खरीदी है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
बीजेपी नेता ने कहा कि सुधाकर सिंह बार-बार कहते हैं कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हमने कृषि मंत्री से इस्तीफा दे दिया था. बिहार जानता है कि नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के लिए इन्हें बाध्य कर दिया था इसलिए कि किसानों से जुड़ा यह महत्वपूर्ण विभाग था. 450 लाख का चावल गबन किया है. मिथिलेश तिवारी ने कहा कि इनकी पार्टी के मुख्य नेता चारा घोटाला में लिप्त हैं. यह उन्हीं के पार्टी के सांसद हैं. 400 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, नाखून काटकर चले हैं शाहिद बनने.
बक्सर में 12 करोड़ की जमीन खरीदने को लेकर मिथिलेश तिवारी ने सफाई देते हुए कहा, "सेवानिवृत्त होने के बाद मेरे पिता ने पटना में एक घर बनाया था. जब मैं चुनाव लड़ने आया तो बाहरी प्रत्याशी बताकर चुनाव में मुद्दा बनाया जाता था. इसलिए मैंने पटना के घर को बेचकर बक्सर में एक अपना आशियाना बनाना चाहता हूं. इसके बाद मैं बक्सर का स्थानीय निवासी हो जाऊंगा. 2029 के लोकसभा चुनाव से पहले बक्सर का विकास बनारस के तर्ज पर करने का मैंने वादा किया था और इसे मैं पूरा भी करूंगा."
यह भी पढ़ें- NDA में तनातनी! JDU बोली- 'केंद्र की सत्ता की चाबी हमारे पास', भड़की BJP, कहा- 'कांग्रेस से...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)