Lok Sabha Elections 2024: बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 33 के बीएसपी प्रत्याशी अनिल चौधरी ने मंगलवार (14 मई) को नामांकन किया. विशाल जन सैलाब के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर वो निर्वाचन कार्यालय यानी समाहरणालय पहुंचे, जहां उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में लोगों को संबोधित किया.
बैलगाड़ी पर नामांकन करने पहुंचे बीएसपी प्रत्याशी
अपने संबोधन में उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से वोट की अपील की. साथ ही बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर भी अपील की. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा की देश में बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ मैं बैलगाड़ी से नामांकन करने यहां पहुंचा हूं. बक्सर में सामंतवादी और मनुवादी व्यवस्था को ध्वस्त करने का बैलगाड़ी संदेश देगी.
उन्होंने ये भी कहा, "इस बार बक्सर की गरीब जनता और माताओं बहनों के आशीर्वाद से बक्सर का इतिहास बदलेगा और मेरी जीत सुनिश्चित होने के साथ ही बाबा साहब और गौतम बुद्ध का सपना साकार होगा. अगर बक्सर की जनता मुझे चुनती है तो निश्चित तौर पर मेरा पहला कार्य बक्सर में अंबेडकर यूनिवर्सिटी खोलना और हर प्रखंड में बेटियों के लिए कॉलेज खोलना होगा, ताकि महिला सशक्तिकरण का झूठा वादा नहीं बल्कि सच्चे रूप से बेटियों को आगे बढ़ाने का काम हो."
'बक्सर कब तक गुलाम रहेगा'- अनिल कुमार
अनिल कुमार ने कहा कि इस बार आर-पार की लड़ाई है. बक्सर कब तक गुलाम रहेगा, इन जंजीरों को उखाड़ फेंकना है. बक्सर का एक नया इतिहास लिखना है. बक्सर बहुजनों का होगा इसके लिए तैयारी है. हमने हर एक गांव को देखा है. स्थानीय मुद्दा तो यहां है ही, बक्सर में उद्योग स्थापित नहीं हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन है? बक्सर को किसने लूटा है, यह मैं जानता हूं. इस बार तमाम लुटेरों को बक्सर की जनता बाहर करेगी.
आरजेडी के सुधाकर सिंह पर हमला करते हुए कहा कि जानकर आश्चर्य होगा कि यह धान चोर है, जो बक्सर की जनता के धान की चोरी करे वह हमदर्द कैसे हो सकता है. इस बार इनकी भी जमानत जब्त होगी. स्थानीय मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि दो-तीन प्रत्याशी छोड़कर सब बाहरी हैं.
वहीं, मिथिलेश तिवारी और सुधाकर पर हमलावर होते हुए कहा कि यह दोनों बड़े भाई और छोटे भाई हैं. दोनों हाफ पैंट वाले हैं. हम बक्सर के जन-जन में हैं. मैंने बक्सर की जनता की सेवा की है. हम लोग संविधान को बचाने वाले लोग हैं. इस बार बहुजन सबसे आगे होगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Lok Sabha Elections: पवन सिंह की मां ने काराकाट से किया नामांकन, जानें क्या है वजह?