Buxar Murder: बिहार के बक्सर जिले से हत्या की एक वारदात सामने आई है, जहां शुक्रवार को राजपुर थाना क्षेत्र के देवढिया गांव में अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के भाई ओम प्रकाश सिंह (50) की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार गांव के ही लोगों ने जब देखा तो घर वालों को इसकी सूचना दी. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है.


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल  


मामले को लेकर पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात ओम प्रकाश सिंह खाना खाकर घर के बाहर दलान में सोए हुए थे और वो घर के अंदर जाकर सो गए. सुबह जब लोगों ने बताया तब मुझे इस घटना की जानकारी मिली. जिस स्थान पर सोए थे, वहां से दूसरे जगह जाकर गिरे पड़े थे और खून से लथपथ थे. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 


घटना की सूचना मिलते ही राजापुर थानाध्यक्ष अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. इस दौरान पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे चिकित्सक डॉक्टर अमलेश कुमार ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के देवढिया से एक व्यक्ति का शव लाया गया है, जिनके शरीर पर दो जख्म के निशान है. देखने से लग रहा है की बुलेट इंजरी ही होगी.


घटना की सूचना के बाद सदर डीएसपी धीरज कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया. फोन पर उन्होंने बताया कि परिजनों के जरिए अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. हम लोगों के जरिए अलग-अलग बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस


वहीं लोगों में अलग-अलग तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है‌. लोग यह भी कयास लग रहे हैं, कि पैक्स अध्यक्ष के चक्कर में सोए अवस्था में कहीं भाई की हत्या तो नहीं हुई? हालांकि पुलिस भी इस मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है. अब देखना है कि बक्सर पुलिस कब और कैसे इस मामले का खुलासा करती है. 


ये भी पढ़ेंः '2025 में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे', चिराग के बयान पर दिलीप जायसवाल का जवाब, RJD ने किसकी बताई हैसियत?