Bihar News: बक्सर में ट्रेन लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश, इलाहाबाद से किऊल तक होती थी लूटपाट
Buxar police: ट्रेन लुटेरा गिरोह के फिरोज अंसारी उर्फ मो. अंसारी और राहुल चौधरी अभी फरार है. बक्सर पुलिस उनको पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
Buxar News: बक्सर पुलिस ने सोमवार को एक बड़े ट्रेन लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो इलाहाबाद से लेकर किऊल तक लंबी दूरी की लग्जरी ट्रेनों में यात्रियों से लूटपाट करता था. एसपी बक्सर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य कई इलाकों में सक्रिय है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के दौरान इस नेटवर्क की जानकारी मिली, जिसके बाद अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
बक्सर में एक लुटेरा गिरफ्तार
एसपी शुभम आर्या ने बताया कि गिरोह के सदस्य अगर लूटपाट नहीं कर पाते थे, तो शराब और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हो जाते थे. पुलिस ने बक्सर के मुफस्सिल थाना इलाके के पांडे पट्टी के निवासी राहुल यादव को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से हथियार, गोली और शराब बरामद की गई है. राहुल कुमार यादव का मूल निवासी ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव से है. पूछताछ में राहुल ने बताया कि देसी पिस्टल और मैगजीन फिरोज अंसारी उर्फ मो. अंसारी के पास से लिया है और देसी कट्टा राहुल चौधरी पांडेपट्टी का है.
इस मामले में फिरोज अंसारी उर्फ मो. अंसारी और राहुल चौधरी अभी फरार है. बक्सर पुलिस उनके पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ बक्सर मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 326/24 दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है. इस खुलासे से यात्रियों में बढ़ रही असुरक्षा की भावना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. और आश्वासन दिया है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क को धर दबोचा जाएगा.
अपराधियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई
बक्सर पुलिस की यह कार्रवाई न केवल स्थानीय स्तर पर नहीं बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. इस नेटवर्क के पकड़े जाने से अन्य इलाकों में भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है. पुलिस की इस सक्रियता से यात्रियों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी और लोग बेखौफ होकर यात्रा कर सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: गया में मनाई गई पितृ दीपावली, तीर्थयात्रियों ने जलाएं सैकड़ों घी के दिए, तस्वीरों में देखें झलकियां