Congress MLA Vishwanath Ram: कांग्रेस से राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम ने बिहार के अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. निकम्मा, घूसखोर के साथ कुछ ऐसे शब्दों का भी उन्होंने इस्तेमाल किया जिसे हम नहीं लिख सकते हैं. रविवार (16 सितंबर) को विश्वनाथ राम मंच से एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के जितने भी अधिकारी हैं सभी निकम्मे हैं. मै डंके की चोट पर कहता हूं. घूसखोर हैं.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि बिहार में अधिकारी पूरी तरह बेलगाम हैं. बिना घूस लिए एक भी काम नहीं करते हैं. विधायक विश्वनाथ राम ने बिहार के पूर्व मंत्री और राजपुर विधानसभा से पूर्व विधायक संतोष निराला पर भी चुटकी ली. उन्होंने बिना नाम लिए कहा, "विधायक जी अधिकारियों से अपना हिस्सा लेते हैं. राजपुर विधानसभा की छह पंचायत में जनता का कोई काम उन्होंने नहीं किया, क्योंकि छह पंचायतों के लोगों के साथ भेदभाव की नीति रखते हैं."
'बिहार के सारे अधिकारी निकम्मे': विश्वनाथ राम
इस मौके पर राजपूर विधायक से मीडिया ने बिहार में हो रहे जमीन सर्वे को लेकर सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी भाषण के दौरान कहा था और अभी भी कह रहा हूं बिहार सरकार के जितने भी अधिकारी हैं वह निकम्मे हैं. सिर्फ पैसों के लिए बिचौलियों के माध्यम से खेल खेल रहे हैं. राजपुर ही नहीं पूरे बिहार के सारे अधिकारी निकम्में हैं. जनता त्राहिमाम है.
'जनता की आवाज को मजबूती से सदन में रखूंगा'
सर्वे को लेकर कहा कि जनता को लड़ाने का काम चल रहा है. राजपुर की जनता को हमने कहा है कि हम आपके साथ हैं. हिम्मत से काम लीजिए. नीतीश कुमार ने लोगों को लड़ाने का खेल खेला है. हम अपनी जनता को कभी लड़ने नहीं देंगे. खुले तौर पर कहता हूं कि नीतीश के सारे अधिकारी चोर हैं. लोकतंत्र में जनता मालिक है. मैं दलाली नहीं करता. मैं चाटुकारिता नहीं करता. मैं कमीशन नहीं खाता. मैं थाने और ब्लॉक में नहीं जाता. जनता थाने की चौकीदारी के लिए नहीं भेजी है. जनता की आवाज को मैं सदन में मजबूती से रखूंगा.
बता दें कि मूंगाव गांव में रविवार को नागरिक अभिनंदन समारोह का स्थानीय लोगों ने आयोजन किया था. इसमें कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम पहुंचे थे. इस दौरान विधायक ने जमकर अधिकारियों पर हमला बोला. साथ ही जेडीयू के नेता संतोष निराला का नाम लिए बगैर चुटकी लेते हुए कई आरोप लगाए.
यह भी पढ़ें- जातीय गणना पर संजय झा के बयान से NDA में बढ़ेगी टेंशन? 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर भी JDU का रुख साफ