FIR Registered Against Corrupt Police: बिहार के बक्सर जिले में नगर थाने के पुलिस कर्मियों पर एसपी ने की बड़ी कार्रवाई की है. घूसखोरी के आरोप में चार पुलिस कर्मियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. साथ ही नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है. दरअसल नगर थाना क्षेत्र के ठोरा पुल के पास का एक वीडियो शुक्रवार से वायरल हो रहा था, जिसमें नगर थाना की गश्ती पुलिस के जरिए मवेशी ले जा रहे वाहन से पैसे की वसूली करते हुए देखा गया है. 


पुलिसकर्मियों सहित ड्राइवर भी सस्पेंड


वीडियो वायरल होने के बाद बक्सर पुलिस कप्तान शुभम आर्या के संज्ञान में आते ही इसकी जांच का जिम्मा सदर एसडीओ धीरज कुमार को दिया गया. धीरज कुमार के जांच में मामला सही पाया, इसके बाद पुलिसकर्मियों सहित ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया. जिसमें महिला एसआई जूही कुमारी के अलावा दो होमगार्ड के जवान एवं गश्ती गाड़ी के प्राइवेट चालक के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी गई है. एसपी शुभम आर्या ने जांच के बाद 24 घंटे के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को निलंबित कर दिया. इसको लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है.


प्राइवेट ड्राइवरों के जरिए अवैध वसूली


सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आखिर थाने में प्राइवेट चालक को क्यों रखा जाता है? जिले के ज्यादातर थानों के ड्राइवर प्राइवेट रखे जाते हैं, जहां अक्सर देखा जाता है कि उन्हीं प्राइवेट ड्राइवरों के जरिए अवैध वसूली की जाती है. यह कैसी मजबूरी है? क्योंकि कुछ महीनों पूर्व सिमरी थाने से भी एक निजी व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पूर्व के एसपी नीरज कुमार के जरिए कार्रवाई की गई थी. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि सरकारी गाड़ियों पर प्राइवेट ड्राइवर क्यों रखे जाते हैं. थानों में यह बड़ा सवाल है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: केंद्रीय मंत्री ने ममता बनर्जी पर बोलते हुए RJD की दे दी मिसाल, क्यों छेड़ी 'भूरा बाल साफ करो' की बात?