बिहार से बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले पर पत्थरबाजी, बाल-बाल बचे, सुरक्षा में चूक, VIDEO
Union Minister Ashwini Choubey: बक्सर के चौसा में थर्मल पावर प्लांट को लेकर किसान मुआवजे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री पहुंचे थे जहां विरोध हुआ.
![बिहार से बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले पर पत्थरबाजी, बाल-बाल बचे, सुरक्षा में चूक, VIDEO Bihar Buxar Stone pelting on Union Minister Ashwini Choubey Convoy big lapse in security ann बिहार से बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले पर पत्थरबाजी, बाल-बाल बचे, सुरक्षा में चूक, VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/0fa6204c97604755c7c9707bd040cd541673533460431169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बक्सर: केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे (Ashwini Choubey) के काफिले पर गुरुवार की शाम पत्थरबाजी हो गई. इस घटना में केंद्रीय मंत्री (Union Minister) बाल-बाल बचे. घटना बक्सर के बनारपुर गांव की है. पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों पर लाठियां बरसाने, नाबालिग बच्चों के पकड़े जाने को लेकर लोग आक्रोशित थे. बक्सर पहुंचे सांसद को गांव के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बक्सर के चौसा में थर्मल पावर प्लांट को लेकर किसान मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
बताया जाता है कि मंत्री से लोग सवाल कर रहे थे कि आप इतने दिनों से आंदोलन करने वाले किसानों के बीच क्यों नहीं आए. कोई पहल क्यों नहीं की गई? मंत्री के पहुंचते ही सभा में लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मंत्री अश्विनी चौबे को उल्टे पांव भागना पड़ा. जाते समय उपद्रवियों ने काफिले पर रोड़ेबाजी कर दी. एस्कॉर्ट और सुरक्षाकर्मी की चूक दिखी.
बक्सर में अश्विनी चौबे पर हमला! पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों पर लाठियां बरसाने को लेकर लोग आक्रोशित थे. मंत्री जी को उल्टे पांव भागना पड़ा. बक्सर के चौसा में थर्मल पावर प्लांट को लेकर किसान मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन कर रहे हैं. Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/oPti6Hx9rj
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 12, 2023
इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण
घटना को लेकर बनारपुर गांव के ग्रामीण अशोक तिवारी ने बताया कि इस तरह की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी भी स्तर पर किसान इस तरह की घटनाओं का समर्थन नहीं करते हैं. किसानों के रूप में आए असामाजिक तत्व की पहचान कर उन्हें कार्यक्रम में आने से रोकने का किसान प्रयास करेंगे.
अश्विनी चौबे ने क्या कहा?
इसके पहले अश्विनी चौबे ने बक्सर में हुई घटना को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खरी-खोटी सुनाई. कहा कि वो कहते हैं कि उन्हें जानकारी नहीं है, तो आप सरकार क्यों चला रहे हैं? बिहार के धृष्ट राष्ट्र कुमार, चाचा-भतीजा की सरकार चला रहे हैं और आपको मालूम नहीं आपका न्याय तंत्र कहां है? इस तरह महिलाओं, बच्चों के साथ घर में घुसकर मारपीट हुई जिसका वीडियो वायरल हुआ.
यह भी पढ़ें- कार्तिक, सुधाकर के बाद अब चंद्रशेखर का नंबर? तीनों RJD से हैं, शिक्षा मंत्री के बयान पर UP तक बवाल | 10 बड़ी बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)