People Caught With Banned Meat: बिहार के बक्सर में विजयादशमी के बाद रविवार (13 अक्टूबर) को चिलहरी गांव में पूजा पंडाल के पास से ग्रामीणों ने संदिग्ध अवस्था में तीन लोगों को धर दबोचा, जिनके पास से प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया और ग्रामीणों ने  उनकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सूचना देकर उन तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. 


पूजा पंडाल की तरफ जाते समय पकड़ाए


बताया जाता है कि घटना नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चिलहरी गांव में सुबह करीब दस बजे के आस-पास की है, जहां मध्य विद्यालय के पास ग्रामीणों ने पुजा पंडाल बनाकर दुर्गा पूजा की है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों एक ही लुना मोपेड गाड़ी से आए थे. मध्य विद्यालय के पास पहुंच कर अपनी गाड़ी खड़ा करके पैदल ही पूजा पंडाल की तरफ जा रहे थे. उनके हाथ में एक थैला भी था. 


इस दौरान संदिग्ध अवस्था में पूजा समिति के सदस्यों की नजर उन पर पड़ गई. समिति के सदस्यों ने पूजा पंडाल के पास पहुंचे उन तीनों लोगों से जब थैला दिखाने की बात कही तो तीनों ने थैला दिखाने से मना कर दिया और अपनी गाड़ी की तरफ भाग खड़े हुए. तभी समिति के सदस्यों ने उन तीनों को पकड़ लिया और जब उस थैली को उल्टा करवाया गया, तो उसमें से प्रतिबंधित मांस निकला. मांस को रखकर ऊपर से टमाटर से ढक दिया गया था. ये देखते ही लोगों ने उन तीनों की जमकर पीटाई कर दी. 


इसी दौरान किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी. भोजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को पड़कर थाने ले गई. पकड़े गए तीनों लोग चिलहरी गांव के निवासी नहीं हैं. भोजपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने फोन पर घटना की पुष्टि करते हुए यह बताया कि तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं. पकड़े गए एक व्यक्ति दलशागर का नट है, साथ में दो उसके रिश्तेदार हैं. क्यों वहां गए थे, मामला क्या है, पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि डॉक्टर की जांच रिपोर्ट के बाद ही कहा जा सकता है की जब्त किए गए मांस किस जानवर के हैं.


तीनों के दंगे फैलाने के थे मंसूबों!


सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध तीनों व्यक्ति नया भोजपुर से ही प्रतिबंध मांस ले जाकर चिल्हारी गांव में दंगे फैलाने के मंसूबों को लेकर दुर्गा पंडाल के पास गए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने उन तीनों को धर दबोचा. बहरहाल नवरात्र के वक्त इस तरह के कार्य से आस-पास के ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. हालांकि स्थिति अभी सामान्य है. बता दें कि भोजपुर थाना क्षेत्र के नया भोजपुर गांव में गौकशी का कार्य बेरोकटोक जारी है, जहां कई बूचड़खाने चलाए जाते हैं, इस पर प्रशासन की नजर नहीं है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: आरा में पूजा पंडाल के पास भारी बवाल, अंधाधुंध हुई फायरिंग, चार को लगी गोली