पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) रविवार को बिहार पहुंचे. उपचुनाव के लिए जारी सियासी उठापटक के बीच उनके पटना पहुंचने के बाद कयासों का बाजार गर्म है. चर्चा थी कि वे चुनाव प्रचार में शामिल होंगे. हालांकि, स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से इस बात पर संशय बना हुआ था. लेकिन अब ये स्पष्ट हो गया है कि लालू यादव आरजेडी (RJD) उम्मीदवारों के पक्ष में जारी चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे.
27 अक्टूबर से करेंगे चुनाव प्रचार
मिली जानकारी अनुसार लालू यादव बुधवार यानी 27 अक्टूबर से चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे. वे तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों ही विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार करेंगे. मालूम हो कि लगभग तीन साल बाद आरजेडी सुप्रीमो पटना आए हैं. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव बेल मिलने के बाद से दिल्ली में बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के घर रह रहे थे.
हालांकि, बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर वे पटना आए हैं और उपचुनाव के प्रचार में भी वो शामिल होंगे. इस संबंध में पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने कहा, " लालू यादव के प्रचार करने का बड़ा असर पड़ेगा. चार गुना अधिक वोट से हम जीतेंगे. विरोधी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे. जनता के दिलों में बसने वाले लालू यादव का जनता बेसब्री से इंतजार कर रही थी. सबको उन्हें सुनने चाह थी. लेकिन लालू यादव अब फुल फॉर्म में आ गए हैं. 2 नवंबर के बाद बिहार में बड़ा खेला होगा."
कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत
गौरतलब है कि कल उनके आने को लेकर सैकड़ों आरजेडी कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर डटे हुए थे. सभी अपने नेता की एक झलक पाने और उनका स्वागत करने के लिए घंटों खड़े रहे. उनके आने के बाद कोई उनका पैर छूता दिखा. वहीं, कोई उन्हें फूल देता दिखा. इस दौरान तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव दोनों मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें -