गोपालगंजबिहार में उपचुनाव के मैदान में उतरी असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी के उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. विधानसभा के उपचुनाव में बिना अनुमति लिए नामांकन पर जुलूस निकालने के मामले में असदुद्दीन ओवैसी के पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल सलाम पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन मानते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने एफआईआर के आदेश दिए हैं.


नामांकन जुलूस की कराई गई वीडियोग्राफी


वरीय उप समाहर्ता राहुल सिन्हा ने बताया कि अब्दुल सलाम द्वारा आज शुक्रवार को नामांकन जुलूस बिना अनुमति लिए निकाला गया है. नामांकन जुलूस की वीडियोग्राफी कराई गई और उसके आधार पर प्राथमिकी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का यह पहला मामला है, जिसमें प्राथमिकी दर्ज हुई.



कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया


अब्दुल सलाम सदर प्रखंड के तकिया गांव के रहने वाले हैं और चौराव पंचायत के पूर्व मुखिया के साथ वर्तमान में मदरसा इस्लामिया के सचिव भी हैं. गोपालगंज में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. कल यानी शनिवार से स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें कि इस सीट पर बीएसपी से इंदिरा यादव यानी तेजस्वी यादव की मामी, आरजेडी से मोहन प्रसाद गुप्ता और बीजेपी से कुसुम देवी मैदान में हैं.


एनडीए सरकार टूटने और महागठबंधन सरकार बनने के बाद बिहार में यह पहला उपचुनाव हो रहा है. गोपालगंज से बीजेपी के विधायक और बिहार सरकार में मंत्री रहे सुभाष सिंह लंबे समय से बीमार थे. उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. लगातार चार बार से वो जीत रहे थे. बीजेपी की यह परंपरागत सीट है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Flood Update: भागलपुर में गंगा नदी उफान पर, कई घर विलीन, अपने ही हाथों से खुद का आशियाना तोड़ रहे ग्रामीण