Bihar By-election 2022: दोनों सीटों पर मतदान हुआ समाप्त, गोपालगंज-मोकामा में कुल 52.38 प्रतीशत हुई वोटिंग
Gopalganj Mokama Bypolls Live: महागठबंधन और बीजेपी में मुख्य रूप से मुकाबला है. सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग शाम के छह बजे समाप्त हो गई.
बिहार में मोकामा और गोपालगंज सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. गोपालगंज में छह बजे तक कुल 51.48 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने जानकारी दी है.
गोपालगंज में अफवाह फैलाने वाले 11 लोगों के विरुद्ध आरजेडी प्रत्याशी ने एफआइआर दर्ज कराई है.
बिहार की दोनों विधानसभा सीट मोकामा और गोपालगंज में पांच बजे तक कुल मिलाकर 50.24 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. मोकामा में 52.47 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं गोपालगंज में 48.35 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
गोपालगंज उपचुनाव की वोटिंग में सात सौ से अधिक युवक-युवतियों ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पहली बार मतदान करने पहुंचे युवक और युवतियों में गजब का उत्साह देखा गया. वोट देकर निकले युवक-युवतियों ने कहा कि यह गर्व की बात है. हमलोग लोकतंत्र के इस चुनाव का हिस्सा बने.
मोकामा विधानसभा सीट पर चल रहे उपचुनाव में दिन के तीन बजे तक 42.44 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. वहीं गोपालगंज में 42.65 प्रतिशत वोटिंग दर्ज हुई. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान की संख्या 42.55 परसेंटेज है.
उपचुनाव को लेकर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा है कि मोकामा, गोपालगंज की जनता ने उसी को धूल चटाने का प्रण किया है. दो करोड़ रोजगार के जुमले में युवाओं को अग्निवीर बनाने का जिसने षड्यंत्र किया है.
गोपालगंज उपचुनाव में सोशल मीडिया पर आरजेडी प्रत्याशी के नामांकन रद्द करने का अफवाह. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
मोकामा में एक बजे तक कुल 34.26 फीसद मतदान हुआ है. पुरुष 35.03 और महिला वोटरों का प्रतिशत 33.40 है.
गोपालगंज से बीजेपी की उम्मीदवार कुसुम देवी ने वोट डाला. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई किसी से नहीं है बल्कि खुद से है.
सुबह 11 बजे तक गोपालगंज में 21.76 जबकि मोकामा में 27.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. आंकड़ों के अनुसार गोपालगंज से मोकामा आगे चल रहा है.
नीलम देवी ने कहा है कि उनके साथ जनता है. छह को नतीजे बताएंगे कि कितनी बड़ी जीत हुई है. हम लोग जुमलेबाल, धोखेबाज नहीं हैं. बीजेपी वादा करती थी दो करोड़ रोजगार देंगे, 15 लाख खाते में देंगे दिया क्या? नीतीश तेजस्वी के कामकाज से जनता बहुत खुश है. उसका लाभ हमको मिलेगा. जनता का सेवा करेंगे और विकास करेंगे. पूरा भूमिहार वोट हमारे साथ है. बीजेपी टक्कर में ही नहीं है.
यह तस्वीर मोकामा विधानसभा क्षेत्र में हो रही वोटिंग की है. पंडारक प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय ममरखाबाद में लोग वोट देने के लिए पहंचे हैं.
मोकामा में 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत- 11.57%
गोपालगंज में 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत- 9.37%
गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कुल 15 लोगों को जिला बदर किया गया है. साथ ही जिन लोगों पर वारंट निर्गत है उनकी गिरफ्तारी की जा रही है.
मोकामा में उपचुनाव के दौरान पंडारक थाना के मानिकपुर गांव की बूथ संख्या 46 पर तैनात एक मतदान कर्मी की मौत की खबर सामने आ रही है. मतदान कर्मी के सीने में दर्द के बाद हार्टअटैक आने की बात कही जा रही है. घटना कल बुधवार शाम की है. 45 वर्षीय मृतक संजय प्रसाद पटना के राजा बाजार स्थित पीएचईडी में चपरासी था. मूल रूप से धनरूआ थाना क्षेत्र के बड़की धमोड़ गांव का रहने वाला था. मोकामा में चुनाव में ड्यूटी लगी थी.
बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर इस बार कितनी फीसद वोटिंग होगी ये देखने वाली बाती होगी. अगर 2020 की बात करें तो 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा में 54.01% वोटिंग हुई थी. अनंत सिंह की जीत हुई थी. इस बार उनकी पत्नी किस्मत आजमा रही हैं.
गोपालगंज की तस्वीर है. यहां देखिए इस मतदान केंद्र को किस तरीके से सजाया गया है. गोपालगंज में रिवर पेट्रोलिंग से भी नदी के इलाके में निगरानी हो रही है. कुल 16 कंपनी अर्ध सैनिक बल तैनात.
गोपालगंज विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुकी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में वोटर्स में खास उत्साह है. हालांकि ठंड की वजह से सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर अभी वोटर कम पहुंच रहे हैं.
मोकामा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बेगूसराय जिले की सीमा को भी सील किया गया है. राजेंद्र पुल एवं सूर्यगढ़ा पुल के समीप मजिस्ट्रेट के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति की गई है.
मोकामा विधानसभा सीट पर ही सबकी नजरें हैं. यहां मुकाबला जबरदस्त है. उपचुनाव से पहले की ये तस्वीर आई है. मतदान थोड़े देर में शुरू होंगे. तैयारी देखिए. तस्वीरें पोलिंग बूथ संख्या 4 की हैं.
गोपालगंज में उपचुनाव को देखते हुए यूपी-बिहार के नाके को सील कर दिया गया है. बुधवार को ही एसपी आनंद कुमार ने इस संबंध में जानकारी भी दी थी. बीएमपी के जवानों को वहां तैनात किया गया है. यूपी के देवरिया और कुशीनगर के बॉर्डर को सील किया गया है. छपरा, मोतिहारी, बेतिया, सीवान से सटे इलाकों को भी बांस-बल्ला लगाकर सील किया गया है.
बैकग्राउंड
Gopalganj Mokama Bihar Upchunvav Live Updates: बिहार विधानसभा की दो सीट मोकामा (Mokama) और गोपालगंज (Gopalganj) में उपचुनाव (Bihar By Elections 2022) हो रहा है. दोनों सीटों पर मुख्य रूप से महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल और विपक्षी दल बीजेपी के बीच मुकाबला है. गोपालगंज से नौ तो मोकामा से छह प्रत्याशी मैदान में हैं. गोपालगंज में लगातार पांचवीं बार जीत का परचम लहराने की कोशिश में बीजेपी जुटी है. मोकामा में जबरदस्त टक्कर होने वाली है. यहां ललन सिंह और अनंत सिंह की पत्नी आमने-सामने हैं.
मतदान को लेकर गोपालगंज और मोकामा में जो भी बूथ बनाए गए हैं वहां एक दिन पहले ही पूरी तैयारी हो चुकी थी. किसी भी मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन को ले जाना वर्जित है. मतदान वाले क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं. मोकामा के टाल क्षेत्र में अश्वारोही और ट्रैक्टर के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी. वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने चुनाव को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. खास कर ईवीएम मशीन से कोई छेड़छाड़ या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो प्रशासन गोली का सहारा लेकर निपटेगी. डीएम ने साफ कहा कि पहले चेतावनी देंगे. फिर भी बात नहीं मानी तो गोलियों का सहारा लिया जाएगा.
मोकामा विधानसभा सीट
आरजेडी से नीलम देवी उम्मीदवार.
बीजेपी से सोनम देवी उम्मीदवार.
अनंत सिंह की सदस्यता रद्द होने के कारण हो रहा है चुनाव.
मोकामा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,81,248 मतदाता हैं.
गोपालगंज विधानसभा सीट
आरजेडी से मोहन प्रकाश गुप्ता उम्मीदवार.
बीजेपी से कुसुम देवी उम्मीदवार.
बीजेपी से चार बार विधायक रहे सुभाष सिंह के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है.
गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,31,469 मतदाता हैं.
दोनों सीटों पर नतीजों की घोषणा छह नवंबर को की जाएगी.
लालू यादव का पैतृक जिला गोपालगंज
गोपालगंज आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी का पैतृक जिला है. आरजेडी ने वैश्य समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मोहन प्रकाश गुप्ता को बीजेपी के जातिगत समीकरणों को बिगाड़ने के लिए टिकट दिया है. वहीं राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने इस बार अपनी पत्नी इंदिरा यादव को बसपा उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -