Bihar By-Election 2024: 'यादव मतलब सिर्फ लालू यादव नहीं...', उपचुनाव के बीच BJP नेता का RJD पर हमला
Bihar Politics: गया में रामकृपाल यादव पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बिहार की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत का दावा किया. पढ़िए और क्या कुछ कहा है.
Bihar Bypoll 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव ने आरजेडी पर हमला बोला है. बुधवार (06 नवंबर) को रामकृपाल यादव गया पहुंचे थे. उन्होंने एक होटल में पत्रकारों से कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पिछले 18 सालों से रही सरकार में विकास का कार्य हुआ है. उन्होंने सबके लिए सोचा है जिसका असर है. उपचुनाव में बिहार की चार सीटों पर जनता आज एनडीए के साथ है.
रामकृपाल ने कहा कि गया में दोनों विधानसभा में जनता का एनडीए की ओर मूड है. बेलागंज में आरजेडी के सुरेंद्र प्रसाद यादव के खिलाफ जनता ने मूड बना लिया है. बेलागंज में 35 साल तक लगातार विधायक रहे हैं, मंत्री भी रहे हैं और उनके क्षेत्र में सड़क नहीं है. विकास का कोई काम नहीं हुआ है, जिसा मैंने देखा है.
एमवाई समीकरण पर साधा निशाना
पत्रकारों से बात करते हुए रामकृपाल यादव ने एमवाई समीकरण पर निशाना साधा. कहा कि मनोरमा देवी यादव जी नहीं हैं? यादव का मतलब सिर्फ सुरेंद्र यादव और लालू यादव है? और कोई नहीं है क्या? लालू ने कहा कि हमने आवाज दी. उस वक्त हम भी थे. आवाज दे दी लेकिन खाना नहीं दिया. सम्मान भी तो नहीं दिया.
रामकृपाल यादव ने आगे कहा, "जब यादव समाज असहाय है, ठगा हुआ महसूस कर रहा है, तो मुस्लिम समाज भी ठगा महसूस कर रहा है. क्या मुस्लिम को विकास नहीं चाहिए? विकास, रोजी-रोटी, सड़क-पुल, पानी-बिजली सबको चाहिए. यह सरकार की पॉलिसी में है. जिस व्यक्ति को अपने क्षेत्र की सड़क के निर्माण के लिए फुर्सत नहीं है, अपना पैसा नहीं देना था, सरकार उसके लिए पहले से पॉलिसी बनाई है, उस पॉलिसी के अनुसार सिर्फ पत्र लिखना है. जिसको अपने क्षेत्र के विकास के काम के लिए फुर्सत नहीं है तो जनता इसे कैसे बर्दाश्त करेगी."
रामकृपाल यादव ने कहा कि बेलागंज में पहली बार यादव बनाम यादव हो रहा है. यहां कह रहे है घी गिरेगा तो दाल में ही गिरेगा. वही दाल मनोरमा देवी हैं जो ज्यादा कारगर साबित होंगी. जन सुराज क्या कर पाएगा इस पर रामकृपाल यादव ने कहा कि यह मुझे नहीं मालूम है, लेकिन मुस्लिम का भी बड़े पैमाने पर मनोरमा देवी को वोट मिलना है. जन सुराज के प्रत्याशी मो. अमजद और आरजेडी के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह चुनाव प्रचार के दौरान एक साथ बैठे दिखे थे इस पर उन्होंने कहा कि यह लोग बैठे रहें. इनके बैठने पर कोई ठगाने वाला नहीं है.
यह भी पढ़ें- बिहार की कोकिला को बॉलीवुड भी करेगा याद, शारदा सिन्हा ने कैसे बदल दी थी सलमान खान की किस्मत?