पटनाः बिहार में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को निर्देश जारी हो गया. पिछले साल जनता दल यूनाइटेड से राज्यसभा सदस्य रहे किंग महेंद्र (King Mahendra) के निधन से यह सीट खाली हुई थी. 12 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी.
19 मई तक उम्मीदवार नॉमिनेशन दाखिल कर सकते हैं. इसके अलावा नामांकन की जांच 20 मई को की जाएगी. 23 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. 30 मई को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी. 30 मई को शाम पांच बजे तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश और लालू पर PK ने लगाया आरोप तो सामने आईं दोनों पार्टियां, RJD और JDU ने कह दी बड़ी बात
केसी त्यागी भेजे जा सकते हैं राज्यसभा
बता दें कि किंग महेंद्र के निधन से खाली हुई राज्यसभा की सीट को लेकर जेडीयू की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी को मौका दिया जा सकता है. किंग महेंद्र का कार्यकाल अभी दो साल बचा हुआ था. वे भूमिहार थे, इसलिए जेडीयू आलाकमान उस सीट से भूमिहार समाज के नेता को ही राज्यसभा भेजना चाहता है.
नीतीश कुमार के करीबी हैं केसी त्यागी
केसी त्यागी भूमिहार जाति से आते हैं और पार्टी के बड़े चेहरे हैं. साथ ही नीतीश कुमार के बेहद करीबी हैं. त्यागी की खासियत है कि वे काफी जानकार हैं. राजनीति में उनका लंबा अनुभव है. वो यूपी से आते हैं. मजबूती व तथ्यों के साथ मीडिया में पार्टी का पक्ष रखते हैं. तेज तर्रार प्रवक्ता के रूप में उनकी पहचान है.
केसी 2013-2016 जून तक पार्टी के राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. जेडीयू के तत्कालीन राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने 2013 में राज्यसभा की सदस्यता एवं जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे से खाली हुई सीट पर त्यागी को तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने राज्यसभा भेजा था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: दरभंगा AIIMS को लेकर खुशखबरी! 15 जून तक अधिकारियों को करना होगा ये काम, पढ़ें पूरी खबर