Bihar By-Election: तेजस्वी और राहुल के बीच मैच फिक्स! उप चुनाव में उम्मीदवारों की जाति पर सियासत तेज
Bihar Politics: बीजेपी और जेडीयू की ओर से मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया जा रहा है तो वहीं कांग्रेस और आरजेडी पलटवार करने में है. तारापुर और कुशेश्वर स्थान में उपचुनाव होना है.
![Bihar By-Election: तेजस्वी और राहुल के बीच मैच फिक्स! उप चुनाव में उम्मीदवारों की जाति पर सियासत तेज Bihar By-Election: Caste Politics on Bypoll Candidates intensifies Tejashwi Yadav Rahul Gandhi ann Bihar By-Election: तेजस्वी और राहुल के बीच मैच फिक्स! उप चुनाव में उम्मीदवारों की जाति पर सियासत तेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/06/872f30fd8794896115897196c4a1acd3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में दो सीटों (तारापुर और कुशेश्वर स्थान) पर उप चुनाव होना है. आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. एनडीए (NDA) ने भी इन दोनों सीटों से अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है. इसी बीच बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) की ओर से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बीच मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया जा रहा है तो वहीं कांग्रेस और आरजेडी पलटवार करने में है. उम्मीदवारों की जाति पर भी सियासत होने लगी है.
बीजेपी के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी में मैच फिक्सिंग का खेल चल रहा है. आरजेडी ने कांग्रेस को पिछलग्गू बनाकर छोड़ दिया है. यह दिख रहा है कि कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो रहा है. जो भी मैच फिक्सिंग करके चुनावी मैदान में आए हैं उसका परिणाम दुखद ही होगा. एनडीए चुनाव जीतेगा.
‘दिल्ली मे बैठे नेता आपस में करते फिक्सिंग’
वहीं, बीजेपी के मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि महागबंधन जो नाम है वो महाटूट गठबंधन है. हाथी के खाने के दांत अलग होते हैं और दिखाने के अलग, यही हाल कांग्रेस और आरजेडी का है. कैसे एनडीए का वोट कटे इस तरह से कैंडिडेट को लाते हैं. इनके जो बड़े नेता दिल्ली में बैठे हैं वो आरजेडी के नेताओं से और आपसी मैच फिक्स करते हैं. जनता को उल्लू बनाते हैं. जनता सबकुछ जानती है.
एनडीए की दोनों सीटों पर बुरी तरह हार होगी
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मैच फिक्सिंग का आरोप वही टीम लगाती है जो पहले यह स्वीकार कर लेती है कि हम मैच हार जाएंगे. एनडीए दोनों सीटों पर बुरी तरह से पराजित हो रही है. इसलिए वो इस तरह का बयान दे रही है. कहीं कोई लड़ाई में नहीं है. आरजेडी की ओर से जो दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं और दोनों सीटों पर भारी मतों से जीत होगी. एनडीए के लोगों में बेचैनी बढ़ गई है इसलिए मैच फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं. यह अब तय हो गया कि एनडीए ने चुनाव से पहले ही हार मान लिया है. कहीं जेडीयू के कैंडिडेट अब नाम ना वापस ले लें. सबको पता है कि वोट मिल नहीं रही है. जनता तेजस्वी यादव और आरजेडी के साथ है.
इधर, कांग्रेस नेता प्रमेचंद मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी अगर मैच फिक्सिंग जैसे शब्दों का इस्तेमाल करती है तो उनके बीच में कौन सा उनके बीच में कौन सा मैच फिक्सिंग है. हमारे बीच सामंजस्य नहीं बनी तो आरजेडी अलग रास्ते है और कांग्रेस अपने रास्ते है. दोनों पार्टियों ने अलग-अलग कैंडिडेट खड़े किए हैं. जनता फैसला करेगी. इस तरह की बातों की बजाय ये बताना चाहिए कि एनडीए के उम्मीदवार को इस उप चुनाव में जनता क्यों वोट दे?
कांग्रेस की हालत लोमड़ी के जैसीः अजय आलोक
जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि कहीं से भी उम्मीदवार आ जाए, जीत हमारी पक्की है. कांग्रेस की हालत उस लोमड़ी की तरह हो गई है जैसे सारी बुद्धिमानी उसी के पास है. मोदी का ख्याल आते ही पैजामा ढीला होने लगता है. शायद ही कोई राजनीतिक दल होगा देश में जिसको अपने अस्तित्व को खोने की इतनी जल्दी है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी का लालू यादव पर हमला, परिवार सुन नहीं रहा, पार्टी में पकड़ भी ढीली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)