Bihar Politics: 'गलती से गलत लोगों के साथ चले गए...', नीतीश ने फिर दिलाया BJP को भरोसा, कहा- अब नहीं...
CM Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने मंच पर मौजूद चिराग पासवान की जमकर तारीफ की और कहा कि चिराग पासवान साथ हैं, हम सब लोग मिलकर बिहार का विकास करेंगे.
CM Nitish Kumar Public Meeting: बिहार उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शनिवार को बीजेपी उम्मीदवार विशाल प्रशांत के लिए वोट मांगने तरारी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहां जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने कहा कि गलती से दो बार वे गलत लोगों के साथ चले गए. बाद में उन्हें पता चला कि वह सब काम गड़बड़ करता है. उन्होंने कहा कि उसके बाद हमने तय किया जो हमारा शुरू से है, हम उन्हीं के साथ रिश्ता कायम रहेगा. अब दाएं-बाएं करने की जरूरत नहीं है.
चिराग पासवान की जमकर की तारीफ
वहीं मंच पर मौजूद चिराग पासवान की नीतीश कुमार ने जमकर तारीफ की और कहा कि चिराग पासवान साथ हैं, हम सब लोग मिलकर बिहार का विकास करेंगे. नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि वाजपेयी के समय हम उनके साथ मंत्री थे, वे हमें कितना मानते थे, बिहार में मुख्यमंत्री भी उन्होंने ही बनया था. बीच में इधर उधर गड़बड़ हो गया, लेकिन अब कोई गड़बड़ नहीं होगा.
24 नवंबर 2005 में हम लोग साथ में आए. हमलोग देखते थे कहीं कोई काम नहीं हुआ था. पहले शाम में डर के मारे कोई नहीं निकलता नहीं था. किस तरह से वे लोग झगड़ा करते थे. मुस्लिम से वोट लेने के चक्कर में रहते थे. उनके समय में सबसे ज्यादा हिंदू-मुस्लिम होता था, लेकिन जब हम लोग आए तो हिंदू मुस्लिम का कहीं झगड़ा नहीं रहा. नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले जब हम लोगों ने काम शुरू किया तो, उससे पहले शिक्षा की स्थिति क्या थी, स्वास्थ्य की स्थिति क्या थी? किसी का इलाज होता था.
मुख्यमंत्री नीतीश ने भागलपुर दंगे की याद दिलाते हुए कहा कि जब तक हम हैं, हिंदू हों या मुस्लिम, सबके लिए काम करेंगे. हमने काम किया है, इसलिए आपके बीच आए हैं. कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई। 2016 से मंदिरों की भी घेराबंदी करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार में कुछ काम नहीं हुआ था. हम जब से सत्ता में आए हैं काम कर रहे हैं. उस समय जन्मे लोगों की उम्र अब 18-19 साल हो गई है. उन्होंने जेडीयू अध्यक्ष नीतीश ने सहयोगी पार्टी बीजेपी से अपने गहरे संबंध का जिक्र करते हुए कहा कि वाजपेयी ने ही उन्हें बिहार सीएम की कुर्सी पर बैठाया था.
भोजपुर जिले किए गए काम गिनवाए
नीतीश कुमार ने कहा कि भोजपुर जिले से रिश्ता मेरा शुरू से है. भोजपुर जिले में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी का बहुत कम हमने करवाया है. इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज संस्थान की स्थापना करवाई गई. आरा में महिला आईटीआई एवं सभी अनुमंडल में आईटीआई की स्थापना की गई. मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है. 544 करोड़ की लागत से इस कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है. आरा में विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए जन नायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए छात्रावास, साथ ही दो अनुसूचित जाति छात्रावास का निर्माण हुआ. जिले में हर तरह का काम हम लोगों ने करवाया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'लालू परिवार से बिहार में मुख्यमंत्री...', 2025 के लिए BJP सांसद ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी