पटनाः बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर जेडीयू ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. लिस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नंबर एक पर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) हैं. तीसरे नंबर पर आरसीपी सिंह (RCP Singh) हैं तो वहीं चौथे नंबर पर उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) हैं.


दरअसल जेडीयू की ओर से जो स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है उसमें 20 नेताओं के नाम हैं. उनमें नीतीश कुमार, राजीव रंजन सिंह, आरसीपी सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, उमेश कुशवाहा, विजय कुमार चौधरी, रामनाथ ठाकुर, अशोक कुमार चौधरी, संजय झा, अली अशरफ फातमी, लेसी सिंह, महेश्वर हजारी, मदन सहनी, सुनील कुमार, जयंत राज, सुनील कुमार पिंटू, नरेंद्र नारायण यादव, विद्या सागर निषाद, देवेश चंद्र ठाकुर, रत्नेश सदा शामिल हैं.


एनडीए से उतारे गए ये उम्मीदवार


गौरतलब हो कि इन दोनों सीटों से एनडीए (NDA) ने मिलकर राजीव कुमार सिंह को तारापुर और कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी (शशिभूषण हजारी के बेटे) को उम्मीदवार घोषित किया है. 30 अक्टूबर को 264 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा. दो नवंबर को मतगणना की जाएगी.


बता दें कि बिहार के तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. विधानसभा चुनाव 2020 में ये दोनों सीटें जेडीयू के पास थीं. कुशेश्वर स्थान से विधायक शशिभूषण हजारी और तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी ने जीत दर्ज की थी. उनके निधन के बाद इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.



यह भी पढ़ें- 


सुशील कुमार मोदी ने शेयर की तस्वीर तो ट्रोल हो गए ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, समर्थक और विरोधी आमने-सामने


Bihar Politics: आज शक्ति प्रदर्शन करेंगे तेजप्रताप यादव, नंगे पांव पदयात्रा, तेजस्वी यादव का भी होगा इंतजार