Bihar By-Election: आज बिहार आ रहे कन्हैया कुमार, जिग्नेश और हार्दिक पटेल, पटना में होगा रोड-शो के साथ शक्ति प्रदर्शन
भगत सिंह की जयंती के मौके पर सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में शामिल हुए थे. आज पटना आ रहे इन युवा चेहरों पर सबकी नजरें हैं.
पटनाः बिहार में 30 अक्टूबर को दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने वाला है. कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीट से होने वाले उप चुनाव में प्रचार के लिए आज कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar), हार्दिक पटेल (Hardik Patel) और जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mewani) पटना आने वाले हैं. बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) ने पूरी ताकत झोंक दी है. कन्हैया, जिग्नेश और हार्दिक आज पटना करीब दो बजे पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर आएंगे. यहां से सदाकत आश्रम तक रोड शो होगा. तीनों नेता जनता से मिलते-जुलते सदाकत आश्रम पहुंचेंगे. कांग्रेस ने इसके लिए भव्य आयोजन किया है जिसमें ढोल-नगाड़े बजाते हुए कार्यकर्ता सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे.
बता दें कि भगत सिंह की जयंती के मौके पर सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में शामिल हुए थे. इनके शामिल होने के बाद बिहार में उप चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई थी. अब आज उप चुनाव में प्रचार के लिए आज पटना आ रहे इन युवा चेहरों पर सबकी नजरें हैं. कांग्रेस के इन युवा स्टार प्रचारकों को टक्कर देने के लिए आरजेडी से तेजस्वी यादव सामने होंगे. कन्हैया के नाम पर खासकर नजरें इसलिए टिकी हैं क्योंकि ऐसी चर्चा है कि पार्टी में मजबूती लाने के साथ ही बिहार में तेजस्वी के सामने युवा चेहरे को मैदान में उतारने की नीति से कांग्रेस काम कर रही है. इसलिए कांग्रेस ने ऐसे युवाओं को स्टार प्रचारक में इस बार शामिल किया है.
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में ये शामिल
कांग्रेस की लिस्ट में जिन नेताओं के नाम हैं उसमें डॉ. शत्रुघ्न सिन्हा, डॉ. मो. जावेद, डॉ. अनिल शर्मा, कीर्ति आजाद, अवधेश सिंह, शकील अहमद खान, इमरान प्रतापगढ़ी, प्रेमचंद मिश्रा, डॉ. कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी, अमिता भूषण और शकील उज्जमन अंसारी, मीरा कुमार, तारिक अनवर, भक्त चरण दास, डॉ. मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, निखिल कुमार, डॉ. शकील अहमद और डॉ. अखिलेश कुमार का नाम शामिल है.
आरजेडी से कौन होगा इनके सामने?
दरअसल, कांग्रेस और आरजेडी बिहार में साथ है. हालांकि इस बार आरजेडी ने कांग्रेस को इन दोनों सीटों में से एक भी सीट नहीं दिया. वजह यह कि आरजेडी का कहना है कि पिछली बार विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीट लेकर भी कांग्रेस हार गई जिसकी वजह से आरजेडी को नुकसान हुआ है. यह देखते हुए अब कांग्रेस और आरजेडी ने दोनों सीटों से अपना-अपना उम्मीदवार उतारा है.
आरजेडी से स्टार प्रचारकों के 20 नाम
आरजेडी की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची में जिन नेताओं को जगह दी गई है, उसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जय प्रकाश नारायण यादव, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, भोला यादव, वृषण पटेल, ललित कुमार यादव, मनोज कुमार झा, तनवीर हसन, आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, अनिल कुमार सहनी, लवली आनंद, चंद्रहास चौपाल, भरत बिंद, रामवृक्ष सदा, साधु पासवान और भरत मंडल का नाम शामिल है.
जेडीयू से होंगे ये सभी चेहरे
स्टार प्रचारकों में जेडीयू की ओर से जो स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है उसमें 20 नेताओं के नाम हैं. उनमें नीतीश कुमार, राजीव रंजन सिंह, आरसीपी सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, उमेश कुशवाहा, विजय कुमार चौधरी, रामनाथ ठाकुर, अशोक कुमार चौधरी, संजय झा, अली अशरफ फातमी, लेसी सिंह, महेश्वर हजारी, मदन सहनी, सुनील कुमार, जयंत राज, सुनील कुमार पिंटू, नरेंद्र नारायण यादव, विद्या सागर निषाद, देवेश चंद्र ठाकुर, रत्नेश सदा शामिल हैं. इनमें नीतीश कुमार सभी स्टार प्रचारकों पर भारी पड़ सकते हैं. हाल के दिनों में किए कामों से जनता के वह बहुत चहेते हो गए हैं और खासकर महिलाओं का समर्थन ज्यादा है.
किसे कहां से मिला टिकट?
NDA: तारापुर से जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी.
RJD: तारापुर से अरुण कुमार साह, कुशेश्वर स्थान से गणेश भारती.
Congress: तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा, कुशेश्वर स्थान से अतिरेक कुमार.
यह भी पढ़ें-