Bihar NDA Won All Four Seats: बिहार उपचुनाव में सभी सीटों पर एनडीए को कामयाबी हुई है. वहीं महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है. महागठबंधन खेमे में उदासी छाई है, तो वहीं जनसुराज के कार्यालय में भी सन्नाटा छाया है. शनिवार (23 नवंबर) को आए चुनाव नतीजों में बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ सभी जगह एनडीए के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. 


जनसुराज की शुरूआत अच्छी नहीं हुई


उपचुनाव में प्रशांत किशोर की नई पार्टी जनसुराज की शुरूआत अच्छी नहीं हुई और वो सेमिफाइनल हार गई. बात आरजेडी की करें तो उसे बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उसने इस चुनाव में अपनी दो सीटें भी गंवा दीं और एक पर भी जीत हासिल नहीं हुई. हालांकि महागठबधंन को इस चुनाव में तीन सीटों का नुकसान हुआ, जबकि एनडीए को 3 सीटों का फायदा हुआ है. उपचुनाव से पहले 2 सीटें आरजेडी के पास थीं और एक सीपीआई (माले) के पास और केवल एक सीट एनडीए के पास थी, जो हम पार्टी जीतन राम मांझी की सीट थी. 


 इमामगंज में 'हम' प्रत्याशी दीपा मांझी जीतीं


गया की इमामगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव में 'हम' प्रत्याशी दीपा मांझी की जीत हुई है. चुनाव के आकड़ों के अनुसार दीपा मांझी को 53435 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी के प्रत्याशी रौशन कुमार को 47490 वोट मिले हैं. दीपा मांझी 5945 वोट से विजयी हुई हैं.


बेलागंज सीट पर मनोरमा देवी की जीत


वहीं गया की बेलागंज सीट से जेडीयू उम्मीदवार पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को 73334 वोट मिले. वो 21391 वोट से विधानसभा उपचुनाव जीत गई हैं. आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को हार का सामना करना पड़ा है.


रामगढ़ सीट पर अशोक कुमार ने बाजी मारी


बिहार की रामगढ़ की सीट पर एनडीए प्रत्याशी की जीत हुई. बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को 62257 मिले हैं. जबकि बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह यादव को 60895 वोट मिले. अशोक कुमार सिंह ने 1362 वोटों से जीत प्राप्त की है.


तरारी सीट से बीजेपी के विशाल प्रशांत जीते


बिहार की तरारी सीट से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत को 78755 वोट मिले हैं. उन्होंने 10612 वोट से बाजी मार ली है. भाकपा माले के प्रत्याशी राजू यादव 68143 वोट मिले हैं. बता दें कि बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी सीटों पर एनडीए की जीत हुई है.


एनडीए प्रत्याशियों की जीत के बाद बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जामकर जश्न मनाया गया. मिठाइयां बांटी गईं और लोगों ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी. बीजेपी नेताओं ने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और जीत का श्रेय केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को दिया. पार्टी नेताओं ने एनडीए के सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया और उनकी जीत पर बधाई दी.


ये भी पढ़ेंः Giriraj Singh: 'महाराष्ट्र में मुसलमानों को...', गिरिराज सिंह का इंडिया गठबंधन पर करारा वार, कहा- दोनों जगह बनेगी NDA सरकार