Bihar By-election Result Updates: उपचुनाव में दोनों सीटों पर JDU ने हासिल की जीत, आरजेडी ने दिया कड़ा टक्कर
बिहार के तारापुर सीट पर जेडीयू ने जीत हासिल कर ली है. जेडीयू उम्मीदवार राजीव सिंह को कुल 78,966 वोट मिले हैं. जबकि आरजेडी उम्मीदवार को केवल 75,145 वोट ही मिले हैं.
LIVE
Background
बिहार की दो विधानसभा सीट मुंगेर के तारापुर (Tarapur Munger) और दरभंगा के कुशेश्वर स्थान (Kusheshwar Asthan Darbhanga) पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव की आज काउंटिंग है. तारापुर विधानसभा सीट से मैदान में कुल नौ प्रत्याशी हैं तो वहीं कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट से आठ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. हालांकि मुख्य लड़ाई जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस में ही है. हालांकि आज रिजल्ट आने के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा कि किसके सिर पर ताज सजेगा. यहां बता दें कि 2020 में हुए विधानसभा के चुनाव में दोनों सीट जेडीयू को मिली थी. तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी और कुशेश्वर स्थान से विधायक शशि भूषण हजारी के निधन के बाद उप चुनाव हो रहा है. लगातार अपडेट के लिए इस खबर पर बने रहें.
तारापुर विधानसभा सीट के बारे में जानें
तारापुर में 3.10 लाख पुरुष और महिला वोटर हैं. आज मुंगेर के आर एंड डीजे डॉलेज में मतगणना होगी. चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ता पक्ष एनडीए (NDA) से जेडीयू (JDU) के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह, आरजेडी (RJD) के अरुण कुमार साह और कांग्रेस (Congress) के राजेश मिश्रा के बीच है. तारापुर में मतदान के लिए 406 बूथ बनाए गए थे.
तारापुर विधानसभा सीट से कुल 9 प्रतियासी मैदान में
- राजीव कुमार सिंह (जेडीयू)
- अरुण कुमार साह (आरजेडी)
- राजेश कुमार मिश्रा (कांग्रेस)
- उपेंद्र सहनी (राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी)
- वशिष्ठ नरायण (दी पलूरल्स पार्टी)
- कुमार चंदन, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास)
- अंशु कुमारी (निर्दलीय)
- शिब गांधी (निर्दलीय)
- दीपक कुमार (निर्दलीय)
कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट के बारे में जानें
यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2,54,999 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,34,072 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,20,926 है. वहीं अन्य मतदाताओं की संख्या 01 है. कुशेश्वर स्थान में कुल 310 मतदान केंद्र बना गए थे. इसमें 44 महिला मतदान केंद्र सहित 46 सहायक मतदान केंद्र और 4 आदर्श मतदान केंद्र थे.
कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट से कुल 8 प्रतियासी मैदान में
- अंजू देवी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
- अतिरेक कुमार (कांग्रेस)
- अमन भूषण हजारी (जेडीयू)
- गणेश भारती (आरजेडी)
- योगी चौपाल (जन अधिकार पार्टी)
- सच्चिदा नंद पासवान (समता पार्टी)
- जीवछ कुमार हजारी (निर्दलीय)
- राम बहादुर आजाद (निर्दलीय)
यहा देंखे दोनों सीटों के लिए मुख्य पार्टियों के उम्मीदवार
एनडीए ने तारापुर से जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह (Rajeev Kumar Singh) और कुशेश्वर स्थान से अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) को मैदान में उतारा है.
आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह (Arun Kumar Shah) और कुशेश्वर स्थान से गणेश भारती (Ganesh Bharti) को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस ने तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा (Rajesh Kumar Mishra) और कुशेश्वर स्थान से अतिरेक कुमार (Atirek Kumar) को मैदान में उतारा है.
तारापुर सीट पर जेडीयू ने जीत हासिल
बिहार के तारापुर सीट पर जेडीयू ने जीत हासिल कर ली है. जेडीयू उम्मीदवार राजीव सिंह को कुल 78,966 वोट मिले हैं. जबकि आरजेडी उम्मीदवार को केवल 75,145 वोट ही मिले हैं. इस सीट पर जेडीयू ने 3821 वोट से आरजेडी को हराया है.
तारापुर में जेडीयू 1722 वोटों से आगे
तारापुर विधानसभा सीट पर 26वें राउंड की गिनती के बाद जेडीयू 1722 वोटों से आगे हैं. अब तक आरजेडी को 68,323 वोट और जेडीयू को 70,045 वोट मिले हैं.
आरजेडी के हाथ से फिसली तारापुर सीट
तारापुर विधानसभा सीट पर 25वें राउंड की गिनती के बाद जेडीयू 1859 वोटों से आगे हैं. अब तक आरजेडी को 65,894 वोट और जेडीयू को 67,753 वोट मिले हैं.
तारापुर में जेडीयू 1622 वोटों से आगे
तारापुर विधानसभा सीट पर 24वें राउंड की गिनती के बाद जेडीयू 1622 वोटों से आगे हैं. अब तक आरजेडी को 63,482 वोट और जेडीयू को 65,104 वोट मिले हैं.
तारापुर में जेडीयू 404 वोटों से आगे
तारापुर विधानसभा सीट पर 23वें राउंड की गिनती के बाद जेडीयू 404 वोटों से आगे हैं. अब तक आरजेडी को 61,561 वोट और जेडीयू को 61,965 वोट मिले हैं.